25 जून तक होगा पथ विक्रेताओं का पंजीयन, एमपी ऑनलाइन में कोई शुल्क नहीं लगेगा

25 जून तक होगा पथ विक्रेताओं का पंजीयन, एमपी ऑनलाइन में कोई शुल्क नहीं लगेगा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-17 10:18 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार पथ विक्रेताओं के पंजीयन करने का कार्य नगर निगम द्वारा संभागवार किया जा रहा है। इस संबंध में निगमायुक्त  अनूप कुमार सिंह ने बताया कि नगर निगम में सर्वे का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। 25 जून तक सर्वे कार्य पूर्ण कर सभी पंजीकृत पथ विक्रेताओं को शासन की योजनाओं का लाभ देने की दिशा में तैयारी की जा रही है। 25 जून के बाद सभी स्ट्रीट वेंडरों को भारत सरकार की आत्मनिर्भर योजना से जोड़कर प्रदेश सरकार ने लाभान्वित करने का फैसला किया है। निगमायुक्त श्री सिंह ने बताया कि पंजीयन का कार्य संभाग क्रमांक 1 से लेकर संभाग क्रमांक 16 तक में प्रात: 10 बजे से शाम 7 बजे तक प्रारंभ है। उन्होंने शहर के सभी पथ विक्रेता बंधुओं से आग्रह किया है कि शासन की योजनाओं का लाभ लेने 25 जून के पहले सभी लोग अपना-अपना पंजीयन कराएँ।

 

Tags:    

Similar News