शिवसेना संसदीय दल के नेता पद से हटाए गए संजय राऊत, कीर्तिकर बने नए नेता 

पद से हटाया शिवसेना संसदीय दल के नेता पद से हटाए गए संजय राऊत, कीर्तिकर बने नए नेता 

Tejinder Singh
Update: 2023-03-23 15:36 GMT
शिवसेना संसदीय दल के नेता पद से हटाए गए संजय राऊत, कीर्तिकर बने नए नेता 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने उद्धव गुट के सांसद संजय राऊत को पार्टी के संसदीय दल के नेता पद से हटाकर वरिष्ठ सांसद गजानन कीर्तिकर को नया नेता नियुक्त किया है। शिंदे जो शिवसेना के मुख्य नेता भी हैं, ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी को पत्र लिखकर गजानन कीर्तिकर को शिवसेना संसदीय दल का नया नेता बनाए जाने की जानकारी दी है। 

एकनाथ शिंदे ने अपने पत्र में लिखा है कि विगत 21 फरवरी को मुंबई में संपन्न राष्ट्रीय कार्यकारिणी और शिवसेना संसदीय दल की बैठक में गजानन कीर्तिकर को शिवसेना संसदीय दल का नेता चुना गया था। कीर्तिकर अब लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के पार्टी नेता होंगे। दरअसल चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह धनुष वाण एकनाथ शिंदे गुट को मिलने के बाद यह माना जा रहा था कि देर सबेर संजय राउत को भी उनके पद से हटाया जाएगा। बता दें कि लोकसभा में शिवसेना के 18 सांसद और राज्यसभा में 3 सांसद हैं। लोकसभा के 18 में से 13 सांसद शिंदे गुट के साथ हैं तो 5 सांसद उद्धव ठाकरे के साथ। राज्यसभा के सभी 3 सांसद संजय राउत, अनिल देसाई और प्रियंका चतुर्वेदी फिलहाल उद्धव ठाकरे के साथ हैं। इसके पहले लोकसभा सचिवालय संसद स्थित शिवसेना कार्यालय भी एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना को आवंटित कर चुका है। 

 

Tags:    

Similar News