ड्यूटी से नदारद मिले डॉक्टर्स को थमाया कारण बताओ नोटिस विक्टोरिया का मामला, सीएमएचओ ने किया निरीक्षण

ड्यूटी से नदारद मिले डॉक्टर्स को थमाया कारण बताओ नोटिस विक्टोरिया का मामला, सीएमएचओ ने किया निरीक्षण

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-19 10:19 GMT
ड्यूटी से नदारद मिले डॉक्टर्स को थमाया कारण बताओ नोटिस विक्टोरिया का मामला, सीएमएचओ ने किया निरीक्षण

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  जिला अस्पताल विक्टोरिया में चिकित्सक किस कदर लापरवाह हैं, इसकी बानगी शुक्रवार को देखने मिली। सुबह 9:30 बजे तक कोई भी डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं पहुँचा, जिसके बाद सभी डॉक्टर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। दरअसल जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया ने सुबह 9 बजे से 9:30 बजे तक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया, इस दौरान कोई भी चिकित्सक ड्यूटी पर नहीं पहुँचा। इसके बाद उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि सभी चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। इसके बाद सीएमएचओ एल्गिन हॉस्पिटल पहुँचे, जहाँ के स्टोर से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। उन्होंने स्टोर कीपर को दवाइयाँ एवं सामग्री स्टोर में व्यवस्थित रखने के साथ रिकॉर्ड दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अस्पताल में अगले सप्ताह होने वाले लक्ष्य प्रोग्राम की रिव्यू की तैयारी समेत साफ-सफाई, टीकाकरण कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। लेबर रूम के निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी ट्रे, इंजेक्शन ट्रे को देखा और ओटी में बंद पड़े एसी को सुधरवाने के तत्काल निर्देश अस्पताल अधीक्षक को दिए।
 

Tags:    

Similar News