दिल्ली से एकाउंट की डिटेल भेजेगी स्टेप कंपनी, पूर्व क्षेत्र वितरण कंपनी से भी माँगा जाएगा ब्योरा

दिल्ली से एकाउंट की डिटेल भेजेगी स्टेप कंपनी, पूर्व क्षेत्र वितरण कंपनी से भी माँगा जाएगा ब्योरा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-14 08:52 GMT
दिल्ली से एकाउंट की डिटेल भेजेगी स्टेप कंपनी, पूर्व क्षेत्र वितरण कंपनी से भी माँगा जाएगा ब्योरा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । टैक्स चोरी के मामले में जाँच के दायरे में आई स्टेप कंपनी से स्टेट जीएसटी ने व्यापारिक लेनदेन से जुड़े हर एकाउंट की डिटेल माँगी है। कंपनी का हैडक्वार्टर दिल्ली में है, लिहाजा कंपनी ने समय माँगते हुए दिल्ली से सभी जानकारी भेजने के लिए कहा है। इधर स्टेट जीएसटी की एंटी इवेजन शाखा ने पूर्व क्षेत्र वितरण कंपनी के अधिकारियों से भी स्टेप कंपनी के बारे में सभी तरह की जानकारियाँ उपलब्ध कराने के लिए कहा है। सूत्रों के अनुसार छापा कार्रवाई के बाद जब्त किए गए दस्तावेजों की पड़ताल में कई और गड़बडिय़ाँ सामने आई हैं, जिसका वेरिफिकेशन कराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को स्टेट जीएसटी की एंटी इवेजन शाखा ने पूर्व क्षेत्र  विद्युत वितरण कंपनी में ट्रास्फार्मर, केबल, मीटर व अन्य उपकरणों के साथ मेंटनेंस व अन्य सेवा कार्य करने वाली स्टेप कंपनी के नयागाँव स्थित दफ्तर और रिछाई स्थित स्टोर के अलावा शहडोल में एक साथ छापा मारा था। शुरूआती जाँच में पाया गया था कि कंपनी द्वारा माल सप्लाई मँहगी कीमतों में किया गया था, लेकिन रिर्टन्स में मुनाफा कम दर्शाकर वाणिज्य कर की चोरी की गई थी। लिहाजा कंपनी से सवा करोड़ रुपए तत्काल वसूले गए थे। 
फिलहाल एंटी इवेजन शाखा  इस मामले से जुड़े हर पहलू की जाँच कर रही है।

Tags:    

Similar News