तेंदुए की ढाई किलो वजनी खाल के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार 

तेंदुए की ढाई किलो वजनी खाल के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-25 08:43 GMT
तेंदुए की ढाई किलो वजनी खाल के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  सिंगरौली के ग्राम बैढऩ के महाजन मोड़ पर जबलपुर एसटीएफ और वन्य प्राणी क्राइम कंट्रोल की टीमों ने तीन तस्करों से करीब ढाई किलो वजनी तेंदुए की खाल बरामद की है। इस गिरोह के पास से तेंदुए की खाल के साथ पैंगोलियन स्कल भी भारी मात्रा में बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार तस्करों का गिरोह सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ का है, पकड़े गए आरोपी तेंदुए की खाल और पैंगोलियन स्कल बिहार में बेचने की फिराक में थे। तस्करों को ट्रैस करने के लिये एसटीफ और डब्ल्यूसीसीबी जबलपुर की संयुक्त टीम इनकी खरीददार बनकर पहुँची थी। गिरफ्तार आरोपियों में छग के जिला सूरजपुर स्थित ग्राम कांतिपुर निवासी शकुल प्रसाद, छग जिला बलरामपुर स्थित ग्राम गुडुरू निवासी विजय चन्द्र गुर्जर और छग के जिला वाड्रफनगर का सुशील कुशवाहा शामिल हैं। सभी के खिलाफ वन विभाग द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर विस्तृत जाँच की जा रही है।
इंदौर में हाथी दाँत तस्करी के भी हैं वांटेड-जाँच में पता चला कि पकड़े गए तीनों आरोपी इंदौर में हाथी के दाँतों की तस्करी के मामले में भी वांटेड हैं। इंदौर में इस मामले को लेकर इनके खिलाफ अगस्त माह में मामला दर्ज किया गया था। ये कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसटीएफ विपिन महेश्वरी, आरडीडी अभिजीत राय चौधरी के निर्देश पर एसटीएफ के निरीक्षक देवेन्द्र सिंह राठौर और डब्ल्यूसीसीबी से उपनिरीक्षक पंकज सिंह बिस्ट के मार्गदर्शन में हुई।


 

Tags:    

Similar News