आज फिर 60 हजार टीके लगाने का लक्ष्य, बनाए गए 303 केंद्र

आज फिर 60 हजार टीके लगाने का लक्ष्य, बनाए गए 303 केंद्र

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-23 08:47 GMT
आज फिर 60 हजार टीके लगाने का लक्ष्य, बनाए गए 303 केंद्र

देर रात पहुँची वैक्सीन की नई खेप, मिलेगा कोविशील्ड के साथ कोवैक्सीन का भी पहला डोज
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
सोमवार को 1 दिन में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन करने के बाद, आज बुधवार को एक बार फिर अधिक से अधिक टीके लगाने की तैयारी है। सोमवार की रात तक पोर्टल पर ऑफलाइन लगे टीकों की जानकारी अपडेट की जाती रही, जिसके बाद 68 हजार 500 टीके पोर्टल पर अपडेट किए जा चुके हैं। कई केंद्रों पर इंटरनेट से जुड़ी तकनीकी समस्या होने कारण, लोगों के ऑनलाइन पंजीयन में परेशानी आई। रात में भी पोर्टल पर एंट्री के वक्त तकनीकी समस्या आने से आँकड़े दुरुस्त नहीं किए जा सके।  जानकारी के अनुसार अभी भी एंट्री का काम बाकी है, जिसके बाद आँकड़ा और बढ़ सकता है। मंगलवार की देर रात वैक्सीन की नई खेप भी जिले को मिली है। जानकारी के अनुसार कोविशील्ड के 30 हजार डोज दिए गए हैं, वहीं लक्ष्य को हासिल करने के लिए बचे हुए शेष डोज, सोमवार को बचे हुए स्टॉक से मेंटेन किए जाएँगे। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 177 और शहरी क्षेत्रों में 126 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। 
निगरानी में भेजी जाएगी वैक्सीन 
सोमवार को कुछ केंद्रों पर वैक्सीन देरी से पहुँचने की शिकायत के बाद, अब वैक्सीन तहसीलदार की निगरानी में भेजी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अगर संबंधित केंद्र पर वैक्सीन प्राप्त करने के लिए कोई अधिकारी नहीं मिलता है, तो उस केंद्र के डोज तहसीलदार अपनी जिम्मेदारी में रखेंगे और केंद्र पर स्टाफ के पहुँचने के बाद उपलब्ध कराएँगे।   
 

Tags:    

Similar News