दो हजार रूपये लूटकर कर दी थी जबलपुर के छिंद व्यापारी की हत्या

दो हजार रूपये लूटकर कर दी थी जबलपुर के छिंद व्यापारी की हत्या

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-14 08:32 GMT
दो हजार रूपये लूटकर कर दी थी जबलपुर के छिंद व्यापारी की हत्या

डिजिटल डेस्क बालाघाट।  छोटी नहर पुलिया ददिया के पास मिले छिंद व्यापारी सुभाष लाडिया के मिले शव मामले में, दर्ज हत्याकांड में पुलिस ने उसके परिचित ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया है ,जिन्होंने सुभाष लाडिया से 2 हजार रूपये लूटने के बाद उसकी हत्या कर दी थी।
मृतक कई दिन तक रहता था क्षेत्र में 
बताया जाता है कि जबलपुर के थाना चरगवा अंतर्गत जमुनिया निवासी सुभाष लाडिया काफी समय से ददिया और ब्रम्हनी में छिंद की पत्ती काटने आता है, जिसके बाद काटी गई पत्तियों से झाडु बनाने उसे ट्रक से लेकर जबलपुर जाता है। जिसके लिए वह काफी दिन यहां रहता भी है, लंबे समय से क्षेत्र में आने और ठहरने से उसकी पहचान हत्यारों से थी। बताया जाता है कि घटना दिनांक को ब्रम्हनी में ददिया निवासी दिपक उर्फ गोलु नारबोदे, मोहगांव बोरी निवासी रोहित मेश्राम और ददिया कंडराटोला निवासी रिकेश पडवार तीनो मोटर सायकिल से पहुंचे थे। जहां उन्होंने सुभाष के जेब में 2 हजार रूपये का नोट देखा। जिसके देखकर तीनो की नियत फिसल गई और उन्होंने उससे रूपये की लूट करके उसको मारने की योजना बनाई और उसे अपने साथ ददिया नहर किनारे लाये और तीनो ने मिलकर उसके पास रखा 2 हजार रूपये का नोट छिनकर उसके साथ मारपीट की, जब सुभाष ने जोर लगाया तो आरोपियों ने उसके सिर पर हमला कर उसे नहर में फेंक दिया। जब सुभाष ने नहर से निकलकर बचने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसे नहर से पकड़कर ब्रम्हनी तक ले गये और ब्रम्हनी-कटंगा रोड पर तार, रस्सी से गला घोंटकर और डंडे से सिर पर मारकर उसकी हत्या कर दी और साक्ष्य को छिपाने की नियत से आरोपियों ने मृतक सुभाष लाडिया के शव को नहर में फेंक दिया।पुलिस ने तीनो ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में प्रयुक्त की गई मोटर सायकिल, तार, रस्सी और डंडे को बरामद कर लिया है। मामले में सभी तीनो आरोपियों को पुलिस ने थाना में दर्ज अपराध क्रमांक 491/19 में धारा 302,201 के तहत गिरफ्तार किया है। जिन्हें पुलिस ने माननीय न्यायालय में पेश किया।
 

Tags:    

Similar News