ज्यादातर एसआईटी एडिशनल एसपी के नेतृत्व में गठित हुई, कई मामलों में नतीजे तक नहीं पहुंची जांच

बंद कोयला खदान में सात मौतों के मामले में गठित हुई थी एसआईटी

Shiv Pathak
Update: 2023-05-25 17:53 GMT

डिजिटल डेस्क, शहडोल। गंभीर व समाज के लिए ज्यादा नुकसानदायक अपराधों में विशेष जांच के लिए गठित अलग-अलग एसआईटी में अब तक की प्रगति की रिपोर्ट एसपी ने मांगी तो मामले से जुड़े लोगों में हडक़ंप मच गया है। दरअसल जिले में अधिकांश एसआईटी एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य के नेतृत्व में गठित हुई है। इनमें से कई मामले ऐसे हैं, जिनमें अब तक नतीजे तक जांच नहीं पहुंची। जिन मामलों में एसआईटी की टीम जांच पूरी होना बता रही है, उनमें भी मामले से जुड़े लोग संतुष्ट नहीं हैं। बाणसागर थानाक्षेत्र अंतर्गत 18 मई 2022 को अभिषेक द्विवेदी की मौत मामले में एसआईटी की जांच से परिजन एक साल बाद भी संतुष्ट नहीं हैं। धनपुरी थाना क्षेत्र के कपिलधार में 27 मार्च को महंत बाबू दास का शव मिलने मामले में भी जांच के लिए एसआईटी गठित हुई थी।

बंद कोयला खदान में सात मौतों के मामले में गठित हुई थी एसआईटी

धनपुरी में एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड) की बंद कोयला खदान में 26 जनवरी की रात 7 युवकों की दम घुटने से मौत के बाद एसपी ने एसआईटी गठित की थी। उद्देश्य यह था कि कोयला माफिया और उस सरगना को पकड़ा जाए, जिसके इशारे पर युवा बेहतर जिंदगी छोडक़र अपराध की ओर बढ़ रहे हैं। इस मामले में पुलिस काम चलाऊ कार्रवाई करती रही। कोरम पूरा करने के लिए ऐसे लोगों को पकड़ा गया जो गुजर बसर के लिए ईंटा पकाने कुछ कोयला ले आते हैं। इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक सरगना तक नहीं पहुंच सके। जिन मामलों में एसआईटी गठित हुई थी, उनमें जांच की डिटेल रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट आते ही समीक्षा करेंगे। देखते हैं क्या निकलता है। इसके बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Tags:    

Similar News