Shahdol News: पिछली दर्जनों चोरियों का खुलासा हुआ नहीं और रोज हो रहे वारदात

पिछली दर्जनों चोरियों का खुलासा हुआ नहीं और रोज हो रहे वारदात
  • एक ही रात दो घरों के टूटे ताले, 9 लाख के जेवर पार
  • दोनों ही घटनाओं की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Shahdol News: संभागीय मुख्यालय से लेकर जिले भर में जिस प्रकार से चोरियां हो रही हैं उससे लगने लगा है कि बदमाशों के लिए यह सबसे सुरक्षित इलाका बन चुका है। पुलिस की विफलता की वजह से चोरियां इस प्रकार हो रही हैं, जैसे कोई अपने आंगन से ही कोई सामान उठा रहा हो। चोरी की ताजा घटना एक फिर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचगांव में सामने आई है, जहां एक ही रात दो सूने घरों में धावा बोलते हुए चोरों ने 8-9 लाख रुपए के जेवर व नकदी पार कर दिए।

जानकारी के अनुसार पचगांव निवासी सुनीता कुशवाहा के सूने घर में उस समय चोरी हुई जब वे परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वापस लौटे तो घर का ताला टूटा था। चोर कुछ नकदी तथा करीब 4 लाख रुपए के जेवरात लेकर चंपत हो चुके थे। पंचगांव में ही इसी रात चोरी की दूसरी घटना राजीव कुशवाहा के घर में हुई, जब वे भी परिवार सहित रिश्तेदारी की शादी समारोह में गए थे।

सूनेपन का फायदा उठाते हुए चोरों ने घर में रखी आलमारी का ताला तोडक़र लगभग 5 लाख रुपए के जेवरात पार किया। दोनों ही घटनाओं की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

चोरी के मामलों में पुलिस की विफलता से नागरिक चिंतित- जिले में चोरियां लगातार बढ़ रही हैं। पिछले कुछ महीनों के दौरान ही ढाई दर्जन से अधिक छोटी-बड़ी वारदातें हो चुकी हैंं। इनमें कई चोरियां दिन दहाड़े ही अंजाम दिए गए। यहां तक कि डीएसपी व टीआई जैसे बड़े पुलिस अधिकारियों तक के आवासों को चोरों ने निशाना बनाया।

लूट, हत्या, राहजनी जैसे वारदातों का खुलासा पुलिस भले कर लेती हो, लेकिन चोरी जैसे मामलों में उसकी विफलता नागरिकों के लिए चिंता का कारण बनती जा रही है। लोग अब सवाल उठाने लगे हैं कि पुलिस के लिए चोरी जैसी घटनाएं आम हैं, जिन्हें पकडऩा मुश्किल होता है, लेकिन जिनके यहां वारदात होते हैं उनकी तो जमा पूंजी चली जाती है।

Created On :   2 May 2025 5:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story