- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- एक साल से सत्यापन के बाद भी नहीं...
Shahdol News: एक साल से सत्यापन के बाद भी नहीं मिले एक लाख हितग्राही

- सवाल : इनके नाम से आबंटित राशन कौन ले रहा
- इस बीच प्रशासन की पूरी तैयारी है कि लक्ष्य की पूर्ति किसी भी हाल में कर ली जाए।
- प्रशासन की पूरी कोशिश रही कि जिनते हितग्राहियों के नाम पर ऑफलाइन मुफ्त में राशन का आबंटन हो रहा है
Shahdol News: राशन दुकान से अंत्योदय परिवार को 35 किलो अनाज और बीपीएल पात्र परिवारों को चार किलो चावल और एक किलो गेहूं प्रति सदस्य के अनुपात में मुफ्त में प्रदाय होने वाली योजना में हितग्राहियों की ई-केवायसी प्रारंभ हुई तो एक साल बाद भी शहडोल जिले में एक लाख से ज्यादा हितग्राहियों का पता ही नहीं चल रहा है। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि बीते कई वर्षों से इन हितग्राहियों के नाम से आबंटित होने वाला राशन आखिर कौन उठा रहा?
खासबात यह है कि ई-केवायसी में हितग्राहियों के नहीं मिलने के बाद 10 से 30 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया गया। प्रशासन की पूरी कोशिश रही कि जिनते हितग्राहियों के नाम पर ऑफलाइन मुफ्त में राशन का आबंटन हो रहा है, उतने हितग्राहियों की ई-केवायसी हो जाए। इसके बाद भी नतीजा यह रहा कि 28 अप्रैल तक जिले में 1 लाख 14 हजार 122 हितग्राही नहीं मिले। अब ई-केवायसी की तारीख बढ़ाकर 15 मई तक कर दी गई है। इस बीच प्रशासन की पूरी तैयारी है कि लक्ष्य की पूर्ति किसी भी हाल में कर ली जाए।
फैक्ट फाइल
- 8 लाख 39 हजार 205 कुल ऑफलाइन सदस्य।
- 7 लाख 25 हजार 83 की ई-केवायसी हुई 28 अप्रैल तक।
- 1 लाख 14 जहार 122 हितग्राही अब तक नहीं मिले।
राशन उठाव में ऐसे गड़बड़ी
- परिवार में किसी सदस्य की शादी के बाद दूसरे स्थान पर चली गई पर उनके नाम से परिवार के दूसरे सदस्य राशन उठाते रहे।
- किसी परिवार में बुजुर्ग नहीं रहे फिर भी राशन उठता रहा।
- कई बार गांव में कुछ परिवार के कुछ सदस्य कमाने के लिए दूसरे शहर चले जाते हैं फिर भी परिवार के दूसरे सदस्य उनके नाम का भी राशन उठाते रहे।
Created On :   2 May 2025 5:26 PM IST