Shahdol News: डिप्टी जेलर के विरुद्ध नाबालिग को अगवा करने का मामला दर्ज

डिप्टी जेलर के विरुद्ध नाबालिग को अगवा करने का मामला दर्ज
  • आरोप : ज्यादती की शिकार अपहृत किशोरी को ले गए थे होटल
  • नाबालिग के बयान के बाद 6 लोगों के विरुद्ध ज्यादती का मामला दर्ज किया गया है।
  • मामला नाबालिग का होने के कारण डिप्टी जेलर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।

Shahdol News: थाना क्षेत्र सोहागपुर अंतर्गत 29 अप्रैल को अपहृत हुई 17 वर्षीय किशोरी के मामले में उस समय नया मोड़ आया जब बुढ़ार के डिप्टी जेलर के खिलाफ भी उसे अगवा करने के आरोप लगे। कोतवाली में उनके विरुद्ध नाबालिग को बहला फुसलाकर शहर के गांधी चौक स्थित एक होटल में ले जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

उधर, नाबालिग के बयान के बाद 6 लोगों के विरुद्ध ज्यादती का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार किशोरी के गायब होने की सूचना पर 30 अप्रैल को अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस उसके दस्तयाबी का प्रयास कर रही थी, तभी पता चला कि उक्त किशोरी को कोई शहर के एक होटल के अंदर लेकर गया है।

होटल पहुंची पुलिस ने वहां उक्त नाबालिग को डिप्टी जेलर के साथ पाया। मामला नाबालिग का होने के कारण डिप्टी जेलर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। इस बीच किशोरी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि जिस दिन उसे अगवा किया गया, 6 लोगों ने उसके साथ ज्यादती की है। नाम सामने आने पर पुलिस ने सभी 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है। एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि प्रकरण की विवेचना चल रही है।

Created On :   2 May 2025 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story