IPL 12: आज अपने घरेलू मैदान पर हैदराबाद से भिड़ेगी पंजाब

IPL 12: आज अपने घरेलू मैदान पर हैदराबाद से भिड़ेगी पंजाब

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-08 04:56 GMT
IPL 12: आज अपने घरेलू मैदान पर हैदराबाद से भिड़ेगी पंजाब
हाईलाइट
  • IPL का 22वां मैच आज पंजाब और हैदराबाद के बीच आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर खेला जाएगा
  • मैच का प्रसारण रात 8:00 बजे से होगा

डिजिटल डेस्क, मोहाली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 22वां मैच आज किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर खेला जाएगा। दोनों टीमों का इस सीजन में पहली बार आमना-सामना होगा। इस सीजन में दोनों टीमों के अब तक पांच मैच हुए हैं। जिसमें से पंजाब ने 3 जीते और 2 हारे हैं। वहीं हैदराबाद ने भी 3 मैच जीते हैं और 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में दोनों टीमों के 6-6 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट के हिसाब से हैदराबाद दूसरे और पंजाब पांचवें नंबर पर है। ऐसे में पंजाब की कोशिश अपने घरेलू मैदान पर हैदराबाद को हराकर अंक तालिका में टॉप-4 में पहुंचने पर होगी। हैदराबाद भी इस मैच को जीतकर टॉप-4 में बने रहना चाहेगी। 

IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक 12 मैच हुए हैं। जिसमें से हैदराबाद ने 9 मैच जीते हैं। तो वहीं पंजाब सिर्फ 3 मैच जीतने में सफल हो पाई है। पंजाब के घरेलू मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना अब तक पांच बार हुआ है। जिसमें से हैदराबाद ने 4 मैच जीते हैं। पंजाब सिर्फ एक मैच में ही जीत हासिल कर पाई है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, अग्निवेश अयाची, सैम करन, क्रिस गेल, हरप्रीत बरार, मोएसेस हेनरिक्स, सरफराज खान, मनदीप सिंह, डेविड मिलर, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद शमी, करुण नायर, दर्शन नलकांडे, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), केएल राहुल, अंकित राजपूत, सिमरन सिंह, एंड्रयू टॉय, वरुण चक्रवर्ती, हार्डुस विलजोएन।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) : भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयर्स्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, ऋद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक।  

Tags:    

Similar News