IND-PAK तनाव: 'आईपीएल को पूरा कराएगा BCCI, पाकिस्तान बर्दाश्त नहीं कर पाएगा भारत का दबाव', PAK के साथ टकराव के बीच सौरव गांगुली का बड़ा बयान

आईपीएल को पूरा कराएगा BCCI, पाकिस्तान बर्दाश्त नहीं कर पाएगा भारत का दबाव, PAK के साथ टकराव के बीच सौरव गांगुली का बड़ा बयान
  • भारत-पाकिस्तान टकराव के चलते पोस्टपोन हुआ आईपीएल
  • सौरव गांगुली ने बीसीसीआई के फैसला को सही बताया
  • आईपीएल के जल्द ही शुरू होने की जताई उम्मीद

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की आशंका के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को एक हफ्ते के लिए टाल दिया है। BCCI ने कहा कि उसने खिलाड़ियों की चिंता, प्रशंसकों की भावनाओं को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया है। लीग का नया शेड्यूल हालातों को देखते हुए जारी होगा। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का बड़ा बयान सामने आया है।

BCCI का फैसला सही

टूर्नामेंट के निलंबन पर उन्होंने कहा, "युद्ध जैसे हालात हैं, इसलिए BCCI को यही फैसला करना था... आशा करेंगे कि IPL फिर से शुरू हो जाए। BCCI IPL को पूरा कराएगा। यह स्थिति लंबे समय तक नहीं रहेगी क्योंकि पाकिस्तान भारत के दबाव को ज्यादा देर बर्दाश्त नहीं कर पाएगा।"

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है आईपीएल में खेल रहे सभी विदेशी खिलाड़ियों को अपने देश वापस लौटने के लिए कहा गया है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने खिलाड़ियों को लेकर चिंता जाहिर की है। अभी टूर्नामेंट के 12 लीग मैच और 4 प्लेऑफ के मैच बाकी हैं। खिताबी मुकाबला 25 मई को होना था।

वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में खेले जा रहे पीएसएल को भी वहां के क्रिकेट बोर्ड ने पोस्टपोन करने का फैसला लिया है। इससे कुछ घंटे पहले ही पीसीबी ने यह घोषणा की थी कि भारत के साथ चल रहे सैन्य संघर्ष के कारण इस टी-20 टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों का आजोजन पाकिस्तान के बजाय संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा।

बता दें कि शुक्रवार, 8 मई की रात करीब साढ़े 8 बजे भारत के जम्मू, पंजाब और राजस्थान की बॉर्डर पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था। इसी समय हिमाचल के धर्मशाला में लीग का 58वां मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था, जिसे बीच में ही रोक दिया गया। मैच की शुरुआत में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 10.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए थे। तभी मैदान की फ्लडलाइट्स को बंद कर दिया गया और दर्शकों को घर भेजा गया। युद्ध की स्थिति के मद्देनजर शहर में ब्लैकआउट किया गया और मैच रद्द कर दिया।

Created On :   10 May 2025 2:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story