WTC 2027: भारत कर सकता है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 के खिताबी मुकाबले की मेजबानी, BCCI ने ICC एनुअल मीटिंग में रखी बात

भारत कर सकता है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 के खिताबी मुकाबले की मेजबानी, BCCI ने ICC एनुअल मीटिंग में रखी बात
  • इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जाएगा WTC 2025 का फाइल मुकाबला
  • BCCI ने ICC एनुअल मीटिंग में की मेजबानी की मांग
  • शुरूआती दो फाइनल मुकाबलों में भारतीय टीम ने बनाई थी जगह

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2027 खिताबी मुकाबले की मेजबानी कर सकता है। न्यूज एजेंसी PTI की खबर के अनुसार पिछले महीने (अप्रैल) जिम्बाब्वे में ICC की एनुअल मीटिंग के दौरान इसे लेकर चर्चा हुई थी, जहां BCCI की ओर से IPL चैयरमैन अरुण धूमल को भेजा गया था। बता दें कि अभी तक हुए दो फाइनल मुकाबले इंग्लैंड के हैम्पशायर और ओवल में खेले गए थे। इन दोनों ही मैचों में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। डब्ल्यूटीसी का तीसरा फाइनल इस साल इंग्लैंड में ही खेला जाएगा। यह मैच लॉर्ड्स में 11 से 15 जून तक होगा।

यदि भारत में अगला WTC फाइनल खेला जाएगा, तो इसका रोमांच कई गुना बढ़ जाएगा। क्योंकि दुनिया के अन्य देशों की तुलना में यहां कई क्रिकेट प्रेमी हैं। यदि भारत अगले WTC फाइनल में पहुंचता है तो यह फैंस के लिए शानदार मौका होगा, पर अगर दूसरी दो टीमों के बीच मैच होगा तो लोग और दिलचस्पी से देखेंगे।

इंग्लैंड विरोध में

वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) चाहता है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर देखकर फैसला लिया जाए। क्योंकि अगर भारत के अलावा कोई और टीम फाइनल में पहुंचेगी तो फाइनल की टिकट बिकना मुश्किल होगा। दूसरी ओर इंग्लैंड में हमेशा मैच हाउसफुल रहता है। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल की शुरुआती चार दिनों के टिकट भी बिक चुके हैं।

रोहित ने WTC फाइनल को लेकर की थी मांग

वहीं ऑस्ट्रेलिया के हाथों साल 2023 में WTC फाइनल हारने के बाद भारत के तत्कालीन टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि WTC फाइनल के लिए एक मुकाबले के बजाए तीन मैचों की सीरीज होनी चाहिए। हमे सिर्फ जून में यह मुकाबला नहीं खेलना चाहिए। इसे फरवरी और मार्च में भी खेला जा सकता है। WTC फाइनल सिर्फ इंग्लैंड में ही नहीं, बल्कि दुनिया के बाकी देशों में भी खेला जा सकता है।

Created On :   10 May 2025 3:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story