Women's Tri Series 2025: पहले स्मृति ने ठोका शतक, फिर स्नेह ने गेंद से मचाई तबाही, हरमन ब्रिगेड ने घर में घुसकर 97 रनों से हासिल की जीत, अपने नाम की ट्रॉफी

- हरमन ब्रिगेड ने घर में घुसकर 97 रनों से हासिल की जीता फाइनल
- टीम इंडिया के लिए स्मृति ने ठोका शतक
- भारत के लिए स्नेह ने किए चार शिकार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेले गए विमेंस ट्राई सीरीज में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली है। रविवार 11 मई को मेजबान और भारतीय महिला टीम के बीच खेले गए फाइनल मैच में टीम इंडिया ने 97 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। आर प्रेमादास क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने 50 ओवरों में श्रीलंका के सामने 343 रनों का टारगेट खड़ा किया था। लेकिन इसके जवाब में मेजबान टीम केवल 245 रनों के स्कोर पर ढ़ेर हो गई थी। भारत की इस बड़ी जीत में बल्लेबाज स्मृति मंधाना और गेंदबाज स्नेह राणा की अहम भूमिका रही थी।
343 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका की महिला टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी। टीम ने पहले ही ओवर में अपना पहला विकेट गंवा दिया था। हालांकि, इसके बाद कप्तान चमारी अथापट्टू ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। लेकिन भारतीय गेंदबाज स्नेह राणा की घातक गेंदबाजी के आगे पूरी श्रीलंकाई टीम काफी छोटे स्कोर पर ढ़ेर हो गई थी। बता दें, मैच में स्नेह ने टीम के लिए 38 रन लुटाकर कुल 4 शिकार किए थे। इसके अलावा पूरे सीरीज में उन्होंने टीम के लिए कुल 15 विकेट झटके थे।
वहीं, बल्लेबाजी के दौरान स्टार भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपने बल्ले से तबाही मचा दी थी। उन्होंने टीम के लिए पारी की शुरुआत की थी। साथ ही उन्होंने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए 15 चौके और 2 छक्कों की मदद से 116 रनों की शतकीय पारी खेली थी। उनकी इस दमदार पारी के बदौलत टीम इंडिया ने मेजबान श्रीलंका के सामने 343 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था।
Created On :   11 May 2025 9:34 PM IST