IPL 2025: ECB की BCCI से स्पेशल अपील! IPL के बचे मैचों की करना चाहता है मेजबानी, मीडिया रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा
- ECB की BCCI से स्पेशल अपील
- IPL के बचे मैचों की करना चाहता है मेजबानी
- IPL 2025 में अब भी बचे हैं 16 मैच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते टेंशन के चलते दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल 2025 के बचे मैचों को एक सप्ताह के लिए पोस्टपोन कर दिया गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ये फैसला शुक्रवार सुबह लिया था। लेकिन अब आईपीएस को लेकर एक ताजा खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट के बचे मैचों की मेजबानी करने की पेशकश की है।
'ऑपरेशन सिंदूर' से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर कर दिया था हमला
बता दें, बीते गुरुवार रात 'ऑपरेशन सिंदूर' से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के कई हिस्सों पर बमबारी शुरु कर दी थी। हालांकि, भारतीय डिफेंस सिस्टम ने इन पाक हमलों को नाकाम कर दिया था। इन हमलों की वजह से देश के कई इलाकों में ब्लैकआउट कर दिया गया था। ब्लैकआउट किए गए हिस्सों में हिमाचल का धर्मशाला भी शामिल था। जिस वक्त ब्लैकआउट का आदेश आया उस दौरान धर्मशाला के एचएसपीए क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 58वां मैच खेला जा रहा था।
ब्लैकआउट की वजह से रोक दिया गया था PBKS-DC मैच
ब्लैकआउट की वजह से दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मैच को रोक दिया गया था। वहीं, इसके बाद खेल को रद्द करने का फैसला किया गया। बढ़ते टेंशन को देखते हुए बीसीसीआई ने जल्द से जल्द खिलाड़ियों और स्पोर्ट स्टाफ को शहर से बाहर निकाला और अगली सुबह टूर्नामेंट को 1 सप्ताह के लिए पोस्टपोन करने का फैसला किया। साथ ही बीसीसीआई ने ये भी कहा था कि 1 सप्ताह के बाद टूर्नामेंट का नया शेड्यूल जारी किया जाएगा।
ECB करना चाहता है IPL 2025 की मेजबानी
लेकिन अब आईपीएल को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बसीसीआई के सामने टूर्नामेंट के शेष बचे मैचों की मेजबानी करने की पेशकश की है। उनका कहना है कि भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे के बाद सितंबर में आईपीएल 2025 के बचे मैच उनकी धरती पर खेली जाए।
सीजन में बचे हैं 16 मैच
बताते चलें, आईपीएल के 18वें सीजन में लीग स्टेज, प्लेऑफ और फाइनल मिलाकर कुल 74 मैच खेले जाने थे। मौजूदा सीजन में अब तक 58 मैच खेले जा चुके थे। लेकिन भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के चलते टूर्नामेंट को यहीं रोक दिया गया है। अब सीजन में लीग स्टेज, प्लेऑफ और फाइनल मिलाकर 16 मैच बचे हैं। अब देखना ये है कि क्या मीडिया रिपोर्ट्स में किया जा रहा ये दावा सही है या नहीं। और अगर ये दावे सच्चे हैं तो क्या बीसीसीआई इंग्लैंड की इस पेशकश को स्वीकार करता है या नहीं।
Created On :   10 May 2025 4:27 PM IST