IND-PAK तनाव: 7 दिनों के लिए स्थगित हुआ IPL, अब इन दो बड़े टूर्नामेंट पर भी छाए संकट के बादल

7 दिनों के लिए स्थगित हुआ IPL, अब इन दो बड़े टूर्नामेंट पर भी छाए संकट के बादल
  • भारत-पाक तनाव के बीच BCCI का बड़ा फैसला
  • 7 दिनों के लिए स्थगित हुआ IPL
  • अब एशिया कप और विमेंस वर्ल्ड कप पर भी छाए संकट के बादल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है। इस बात की जानकारी खुद आईपीएल ने अपने आधिकारीक ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट के जरिए साझा की। बता दें, टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में 58 मैच खेले जा चुके थे। अब लीग और फाइनल मैच को मिलाकर केवल 16 मुकाबले शेष रह गए थे। लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए इसे फिलहाल के लिए स्थगित किया गया है। अब टूर्नामेंट का नया शेड्यूल अगले हफ्ते जारी होगा।

आईपीएल के रद्द होने के बाद इस साल सितंबर में भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप पर भी संकट के बादल छाने लग गए हैं। बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए इस टूर्नामेंट का आयोजन टी-20 फॉर्मेट में किया जाने वाला था। लेकिन दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव की वजह से माना जा रहा है कि एशिया कप 2025 को रद्द किया जा सकता है।

जानकारी के लिए बता दें, एशिया कप 2025 के लिए 19 दिनों का विंडो रखा गया था। जिसमें भारत और पाकिस्तान कुल 2 बार आमने-सामने आ सकते थे। लेकिन अब माना जा रहा है कि या तो भारत इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले सकता है या फिर पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में खेलने से मना कर सकता है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि टूर्नामेंट की मेजबानी भारत करने वाला है। याद हो कि, बीते दिनों चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान हुए विवाद की वजह से पाकिस्तान ने भारत में खेलने से मना कर दिया था।

एशिया कप 2025 के अलावा इस साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का भी आयोजन किया जाना था। लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप के बाद महिलाओं के इस बड़े टूर्नामेंट पर भी खतरा मंडरा रहा है। अब ये देखना ये होगा कि इन टूर्नामेंट पर भारत और पाक के बीच बढ़ते तनाव का क्या असर होता है।

Created On :   9 May 2025 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story