Mi 11 Lite स्मार्टफोन भारत में इन कलर्स में होगा उपलब्ध, कंपनी ने की पुष्टि

Mi 11 Lite स्मार्टफोन भारत में इन कलर्स में होगा उपलब्ध, कंपनी ने की पुष्टि

Manmohan Prajapati
Update: 2021-06-19 08:24 GMT
Mi 11 Lite स्मार्टफोन भारत में इन कलर्स में होगा उपलब्ध, कंपनी ने की पुष्टि

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi (शाओमी) का अपकमिंग हैंडसेट Mi 11 Lite (एमआई 11 लाइट) भारत में 22 जून को लॉन्च होगा। इस बात की जानकारी हाल ही में कंपनी ने दी थी। वहीं अब इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने स्मार्टफोन के कलर वेरिएंट का खुलासा कर दिया है। कंपनी के अनुसार Mi 11 Lite स्मार्टफोन टस्कनी कोरल, जैज ब्लू और विनील ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। 

हालांकि इसकी कीमत को लेकर कंपनी ने फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।  वहीं लीक रिपोर्ट की मानें तो, Mi 11 Lite स्मार्टफोन को 20,000 से 25,000 रुपए की बीम की कीमच में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से की जाएगी।

PUBG का नया अवतार "Battlegrounds Mobile India" अब सभी के लिए उपलब्ध

Mi 11 Lite की संभावित स्पेसिफिकेशन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Mi 11 Lite स्मार्टफोन 4G और 5G वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसमें 90Hz के रिफ्रेश रेट वाली 6.55 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। यह डिस्प्ले 1080x2400 पिक्सल का रेजॉलूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। 

इस फोन के रियर में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए Mi 11 Lite में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

OnePlus का Oppo में विलय, दोनों कंपनी मिलकर तैयार करेंगी बेहतर स्मार्टफोन

इस फोन में 8GB तक की रैम और 128GB तक के इंटरनल स्टोरेज मिलती है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया जाएगा। जबकि पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4250mAh की बैटरी मिलेगी, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

Tags:    

Similar News