उप्र/कुशीनगर: ट्रक-बस की टक्कर में 12 प्रवासी मजदूर घायल, बिहार जा रहे थे सभी लोग

उप्र/कुशीनगर: ट्रक-बस की टक्कर में 12 प्रवासी मजदूर घायल, बिहार जा रहे थे सभी लोग

IANS News
Update: 2020-05-18 04:30 GMT
उप्र/कुशीनगर: ट्रक-बस की टक्कर में 12 प्रवासी मजदूर घायल, बिहार जा रहे थे सभी लोग

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक की बस से हुई टक्कर में बिहार जा रहे कम से कम 12 प्रवासी मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रविवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर पटहेरवा में एक पेट्रोल पंप के पास हुई। सभी 12 प्रवासी मजदूरों को चोटे आई हैं, जिनमें से सात की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

Coronavirus India: भारत में बढ़ा कोरोना, 24 घंटे में मिले 5242 नए मरीज, 157 की मौत, कुल मामले 96 हजार के पार

बस प्रवासी मजदूरों को बिहार के भागलपुर तक लेकर जाने वाली थी। पुलिसकर्मी हादसे की खबर सुनकर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और कुशीनगर के स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तमकुही स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बाद में यहां से उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी और कुशीनगर के जिला पुलिस प्रमुख से दुर्घटना के कारणों की जांच करने और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए।

 

Tags:    

Similar News