उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव का बड़ा दांव, राम के जवाब में कृष्ण की एंट्री

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव का बड़ा दांव, राम के जवाब में कृष्ण की एंट्री

Juhi Verma
Update: 2021-06-18 10:59 GMT
हाईलाइट
  • उत्तरप्रदेश में अखिलेश यादव की वापसी का ऐलान
  • मुरलीधर से की अखिलेश यादव की तुलना
  • समाजवादी पार्टी ने जारी किया नया गाना

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश के चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं. वैसे वैसे एक नया चुनावी प्रपोगेंडा हर रोज नजर आ रहा है. खासतौर से समाजवादी पार्टी अगले विधानसभा चुनाव को लेकर खासी एक्टिव हो चुकी है. इस वक्त सपा प्रमुख और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से ज्यादा चुनावी समर में कोई नेता खड़ा नजर नहीं आ रहा. बीजेपी फिलहाल चुनावी समीकरण साधने में लगी है. बीएसपी अब अपनी पुरानी ताकत वापस जुटाने की कोशिश में हैं. इन सबके बीच अखिलेश यादव न सिर्फ चुनावी शंखनाद कर चुके हैं बल्कि अपनी चुनावी रणनीति भी साफ कर चुके हैं. अब अखिलेश यादव ने पैंतरा बदला है और राम मंदिर के इर्द गिर्द घूम रही यूपी की सियासत को भगवान तक पहुंचाने की कोशिश की है.

‘मुरलीधर का वेश धर आ रहे हैं’

हाल ही में समाजवादी पार्टी ने अपना चुनावी गान जारी किया है. मजमून है अखिलेश आ रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने ऐलान कर दिया है कि अब अखिलेश यादव की यूपी में वापसी हो रही है. इसी गीत में एक लाइन है मुरलीधर का वेश धर आ रहे हैं. इस पंक्ति के बाद ये माना जा रहा है कि राम के राज्य में अखिलेश कृष्ण का वेश धर कर वापस आ रहे हैं. इस एक लाइन के यूपी की सियासत से जोड़ कर कई सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं.

Tags:    

Similar News