एयरस्ट्राइक: वायुसेना ने कैसे तबाह किए थे आतंकी कैंप, जारी किया वीडियो

एयरस्ट्राइक: वायुसेना ने कैसे तबाह किए थे आतंकी कैंप, जारी किया वीडियो

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-04 08:09 GMT

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने आज (शुक्रवार) बालाकोट एयरस्ट्राइक को लेकर एक वीडियो जारी किया। वीडियो में एयरस्ट्राइक की पूरी कहानी को दिखाया गया है। ये वीडियो पूरी तरह से प्रमोशनल है। वीडियो के माध्यम से भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के बालाकोट क्षेत्र में हवाई हमले की पूरी प्रक्रिया दिखाई गई है। किस तरह से सेना ने हवाई हमले से जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को ताबड़तोड़ बमबारी से तबाह किया था। 

वायुसेना ने प्रमोशनल वीडियो जारी किया


पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश में पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ गुस्सा था। वायुसेना ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक करने की योजना बनाई। वीडियो के मुताबिक वायुसेना के विमानों में पाकिस्तान के बालाकोट में चल रहे आतंकी अड्डों पर निशाना बनाया और उन्हें तबाह कर दिया। वीडियो में दिखाया गया है कि बालाकोट में एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने अगले दिन (27 फरवरी) को भारतीय वायुक्षेत्र में घुसने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना के जवानों ने उन्हें खदेड़कर बाहर कर दिया। गौरतलब है कि पाकिस्तान से आए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमला किया था, जिसमें CRPF के 45 जवान शहीद हो गए थे. इसी के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में मौजूद जैश-ए-मोहम्मद के अड्डों पर वायुसेना ने एयरस्ट्राइक की थी। 

 

Tags:    

Similar News