Omar Abdullah Poonch Visit: पाक की गोलाबारी से प्रभावित पीड़ितों से मिलने पहुंचे सीएम अब्दुल्ला, कहा- ये बहुत दुखद समय

पाक की गोलाबारी से प्रभावित पीड़ितों से मिलने पहुंचे सीएम अब्दुल्ला, कहा- ये बहुत दुखद समय

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के साथ जारी तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना ने आम जनता को निशाना बनाया था। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे पुंछ में पड़ोसी मुल्क ने गोलाबारी की नापाक हरकत को अंजाम दिया था। जिससे कई घर क्षतिग्रस्त हुए थे। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सोमवार (12 मई) को हमले से प्रभावित पीड़ितों के घरों का दौरा करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी ने उनके सामने कोई मांग नहीं रखी। यह समय उसके लिए दुख भरा है।

    पीड़ितों से मिल कर क्या बोले सीएम?

    सीमा पार से हुई गोलाबारी से प्रभावित पीड़ितों के घरों के दौरे के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं यहां केवल अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने और प्रशासन का सहयोग व्यक्त करने आया था। किसी ने कोई मांग नहीं रखी। यह उनके परिवारों के लिए दुखद समय है।

    32 एयरपोर्ट्स खुले

    भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते 32 एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया गया था। लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने सोमवार (12 मई) को जानकारी दी कि सभी हवाई अड्डे फिर से खुल गए हैं। दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद AAI और एविएशन रेगूलेटर्स ने यात्रियों की सुरक्षा को बरकरार रखने के लिए 32 एयरपोर्ट्स को 9 मई से 15 मई तक बंद करने का नोटिस जारी किया था। लेकिन यह सभी हवाई अड्डे 15 मई से पहले ही खोले जा चुके हैं। इस बात की पुष्टि एएआई की ओर से खुद की गई है। साथ ही, एएआई ने यात्रियों ने संबंधित एयरलाइनों के संपर्क में रहने की अपील भी की है।

    Created On :   12 May 2025 6:16 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story