IND-PAK Ceasefire: युद्धविराम पर स्वराज इंडिया के चीफ योगेंद्र यादव की प्रतिक्रिया, केंद्र सरकार से पहलगाम आतंकी हमले को लेकर उठाए सवाल?

- भारत और पाक के बीच तनाव
- सीजफायर पर योगेंद्र यादव की प्रतिक्रिया
- इंटेलिजेंस और सुरक्षा पर उठाए सवाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम पर सहमति बनने के बाद से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इस बीच स्वराज इंडिया के चीफ योगेंद्र यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने युद्धविराम को भारत के लिए झुक जाने के लिए करार दिया। इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की फोटो शेयर की है।
सीजफायर पर योगेंद्र यादव का बयान
योगेंद्र यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "युद्ध रुकने से दिल को राहत है। सिर झुकने से दिल आहत है। राष्ट्रीय स्वाभिमान से समझौता क्यों? अब वक्त है। सवाल पूछने का, जवाब मांगने का।"
योगेंद्र यादव ने एक्स पोस्ट में सवाल उठाते हुए कहा, "वे चार लड़के (आतंकवादी) कहां हैं, जो बंदूकें लेकर आए, लोगों को मारा और चले गए? जिनके कारण इतना बड़ा बवाल खड़ा हुआ। जिनके कारण लोग सरहद पर मारे गए। जिनके कारण पिछले चार दिन सायरन शहरों में, और उनसे भी ज्यादा हमारे दिमागों में बजता रहा? पिछले तीन हफ्तों में हम उन्हें अभी तक पकड़ क्यों नहीं पाए? उनकी धरपकड़ के लिए क्या किया गया।"
इंटेलिजेंस और सुरक्षा पर उठाए सवाल
उन्होंने आगे लिखा, "इसी से जुड़ी दो नाकामयाबियों का जिम्मेदार कौन है? एक इंटेलिजेंस, दूसरी सुरक्षा। अभी तक उन पर क्या कार्रवाई की गई? उनसे इस्तीफे कब लिये जाएंगे, उनकी बर्खास्तगी कब होगी। ताकि लोगों को ये आश्वस्ति मिले कि लोगों की जानें सस्ती नहीं हैं, ताकि देश को समझ में आये कि हर पद के साथ जवाबदेही जरूरी होती है, ताकि एक मिसाल कायम हो कि आइंदा इस तरह की लापरवाही की गुंजाइश शून्य रहे। सांप के निकल जाने के बाद लकीर पीटने की अक्षम व्यवस्था खत्म हो।"
यादव ने कहा, "इतने सारे सर्विलेंस, इंटेलिजेंस, सुरक्षा तैनाती के बाद भी अगर हम सैलानियों की आवाजाही, और आतंकवादियों की घुसपैठ न पकड़ पाए हों, तो उसकी समीक्षा जरूरी है। जिससे एक कार्ययोजना भी बननी चाहिए और देश को बताया जाना चाहिए।"
Created On :   12 May 2025 6:45 PM IST