Ram Navami: पीएम मोदी ने दी रामनवमी की बधाई, राष्ट्रपति बोले- गौरवमयी भारत के निर्माण का लें संकल्प

Ram Navami: पीएम मोदी ने दी रामनवमी की बधाई, राष्ट्रपति बोले- गौरवमयी भारत के निर्माण का लें संकल्प

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-02 07:10 GMT
Ram Navami: पीएम मोदी ने दी रामनवमी की बधाई, राष्ट्रपति बोले- गौरवमयी भारत के निर्माण का लें संकल्प

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सभी देशवासियों को रामनवमी के पर्व की बधाई दी। कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन के बीच देशभर में आज घरों में ही रामनवमी मनाई जा रही है। रामनवमी पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर बधाई संदेश में कहा, रामनवमी के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्रीराम!

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट कर कहा, रामनवमी के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान राम का आदर्श जीवन हमें सदाचार, सहनशीलता, सहृदयता और मैत्री-भाव का संदेश देता है राष्ट्रपति ने जनता से आग्रह करते हुए कहा, आइए, राम नवमी के इस पर्व पर हम, अपने जीवन में श्रीराम के आदर्शों का अनुसरण करने और गौरवमयी भारत के निर्माण का संकल्प लें।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी रामनवमी के मौके पर ट्वीट कर कहा, श्रीरामनवमी के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम हम सभी के लिए श्रद्धा और शक्ति के प्रेरणा पुंज हैं। जय श्रीराम।

गौरतलब है कि चैत्र मास की शुक्लपक्ष नवमी को रामनवमी का त्योहार मानाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु के 7वें अवतार भगवान राम का जन्म हुआ था।

LIVE: कोरोना संकट पर पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी मुख्यमंत्रियों से कर रहे चर्चा

 

Tags:    

Similar News