खंडहर बना नीरव मोदी का आलीशान बंगला, डायनामाइट से किया गया ध्‍वस्‍त

खंडहर बना नीरव मोदी का आलीशान बंगला, डायनामाइट से किया गया ध्‍वस्‍त

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-08 06:21 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक में करीब 13 हजार करोड़ रुपए का घोटाला करके फरार हुए नीरव मोदी का आलीशान बंगला खंडहर बन गया है। शुक्रवार को महाराष्‍ट्र सरकार ने रायगढ़ जिले के अलीबाग में अवैध रूप से बने नीरव मोदी के करोड़ों के बंगले को डायनामाइट से उड़ा दिया है। जानकारी के अनुसार, अलीबाग के किहिम बीच के किनारे लगभग 33 हजार वर्ग फीट में बने रूपन्‍या नाम के नीरव मोदी के इस बंगले की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये थी। इस बंगले को ढहाने के लिए महाराष्‍ट्र सरकार ने 100 डायनामाइट का इस्तेमाल किया। इन सभी डायनामाइट को एक दूसरे से जोड़कर ब्‍लास्‍ट किया गया। बंगले को तोड़ने का दूसरा चरण मंगलवार को ही शुरू हो गया था। 

 

 

 

Similar News