अभिनेता रजनीकांत ने राजनीति से बनाई दूरी, कहा- भविष्य में कभी पॉलिटिक्स में नहीं आऊंगा

अभिनेता रजनीकांत ने राजनीति से बनाई दूरी, कहा- भविष्य में कभी पॉलिटिक्स में नहीं आऊंगा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-12 07:39 GMT
अभिनेता रजनीकांत ने राजनीति से बनाई दूरी, कहा- भविष्य में कभी पॉलिटिक्स में नहीं आऊंगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत ने राजनीति ने दूरी बनाने का फैसला किया है। रजनीकांत ने सार्वजनिक तौर पर ऐलान किया है कि भविष्य में कभी राजनीति में नहीं आएंगे। उन्होंने ने अपने मंच रजनी मक्कल मंदरम को भी भंग कर दिया है। इसके साथ ही रजनीकांत ने कयासों पर विराम लगा दिया है। जिसमें कहा जा रहा था कि रजनीकांत राजनीति में कदम रखेंगे। 

 

इससे पहले उन्होंने कहा था कि वे रजनी  मक्कल मंदरम के पदाधिकारियों से बातचीत कर राजनीति में आने या न आने का फैसला करेंगे। बता दें कि आज वे अपने प्रशंसकों से भी मुलाकात करने वाले हैं। 2018 में अस्तित्व में आए रजनी मक्कल मंदरम को रजनीकांत की राजनीतिक पार्टी के लिए लॉन्च व्हिकल माना जाता था।

पिछले साल के अंत में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अभिनेता ने राजनीति से दूरी बनाई थी। बता दें कि 2016 में उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था। अभिनेता ने ऐलान किया था कि वह राजनीति में नहीं आएंगे और पहले से यह भी घोषणा की गई थी कि राजनीतिक दल भी शुुरुआत नहीं करेंगे। उस समय एक पत्र जारी कर रजनीकांत ने लिखा था,"मैंने राजनीति में नहीं आने का फैसला किया है क्योंकि कोविड -19 के समय में चुनाव अभियान के दौरान लोगों से मिलना संभव नहीं है।" 
 

Tags:    

Similar News