राजस्थान में दलितों पर अत्याचार रोकने में विफल रही है कांग्रेस - मेघवाल

राजस्थान कांग्रेस राजस्थान में दलितों पर अत्याचार रोकने में विफल रही है कांग्रेस - मेघवाल

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-17 12:59 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जयपुर | राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने आरोप लगाया कि राज्य में कांग्रेस दलितों पर लगातार बढ़ रहे अत्याचारों को रोकने में विफल रही है।  मेघवाल ने आज जारी बयान में कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के कुशासन में दलितों पर अत्याचार लगातार बढ़ते जा रहे हैं, साथ ही साथ दलित महिलाओं, नाबालिग बच्चियों से बलात्कार की घटनाऐं भी लगातार बढ़ रहीं हैं। भाजपा के सांसद, पूर्व विधायक एवं पदाधिकारियों पर हमला होना इस सरकार की असफलता एवं अपराधियों को संरक्षण देना साबित करता है। उन्होंने बताया कि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि पीड़ित पुलिस थानों मे एफआईआर दर्ज करवाने के लिए भटक रहे हैं। कई मुकदमों में अनुसंधान ठीक से नहीं किया जाता या देरी से किया जाता है। गरीब दलित परिवारों को डराकर एवं प्रभावशाली लोगों द्वारा दबाव डालकर मुकदमो में पुलिस के जरिए समझौता करवा लिया जाता है। मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद गृहमंत्री की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं, लेकिन बढ़ते अपराध और खुले घूम रहे अपराधी उनकी असफलता एवं सुस्त गृह मंत्रालय को परिभाषित कर रहे हैं। गहलोत और राजस्थान पुलिस के महानिदेशक का महिलाओं के प्रति दिये गये बयान से भी उनकी असंवेदनशीलता जाहिर होती है। कैलाश मेघवाल ने राज्य सरकार को चेताया कि सरकार दलित महिलाओं एवं आमजन को संरक्षण प्रदान करे, अन्यथा भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा इस सम्बन्ध में राष्ट्रपति से भेंट करके राजस्थान की असंवेदनशील सरकार को निर्देशित करने के लिए आग्रह करेगा। 

वार्ता

Tags:    

Similar News