राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मिला राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय का समर्थन, कहा - मैं उनके इस कदम की सराहना करता हूं

भारत जोड़ो यात्रा  राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मिला राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय का समर्थन, कहा - मैं उनके इस कदम की सराहना करता हूं

Anchal Shridhar
Update: 2023-01-04 05:11 GMT
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मिला राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय का समर्थन, कहा - मैं उनके इस कदम की सराहना करता हूं

डिजिटल डेस्क, अयोध्या। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी अपनी भारत यात्रा को लेकर चर्चा में हैं। दिल्ली में 9 दिन के ब्रेक के बाद 3 जनवरी से उनकी यात्रा दोबारा शुरू हो गई है। यात्रा 3 जनवरी की सुबह दिल्ली के कश्मीरी गेट के हनुमान मंदिर से चलकर दोपहर को यूपी के गाजियाबाद में प्रवेश कर चुकी है। इस बीच राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने राहुल गांधी को उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं देने के एक दिन बाद उनके इस कदम की सराहना की है। 

3 जनवरी की रात फैजाबाद सर्किट हाउस में ट्रस्ट की बैठक में सम्मिलित होने आए चंपत राय ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, ''देश में पैदल चल रहे एक युवक का मैं आभार व्यक्त करता हूं, मैं उसके इस कदम की सराहना करता हूं।''

मैं उनके इस कदम की सराहना करता हूं - चंपत राय

चंपत राय ने कहा कि ''इसमें कुछ भी गलत नहीं है, मैं आरएसएस का कार्यकर्ता हूं और आरएसएस कभी भी भारत जोड़ो यात्रा की बुराई नहीं करता।'' उन्होंने आगे कहा, ‘‘राहुल गांधी इस खराब मौसम में भी चल रहे हैं, इसकी सराहना की जानी चाहिए। मुझे कहना होगा कि हर किसी को देश की यात्रा करनी चाहिए।’’  

चंपत राय के अलावा ट्रस्ट के एक और सदस्य गोविंद देव गिरी ने भी कांग्रेस नेता की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूं कि वह उन्हें आशीर्वाद दें ताकि राष्ट्र एकजुट, मजबूत और सामंजस्यपूर्ण बना रहे। भारत जोड़ो अच्छा नारा है और भारत को एकजुट होना भी चाहिए।'

यात्रा शुरू होने से पहले राम मंदिर के मुख्य पुजारी दी थी शुभकामनाएं

गौरतलब है कि 9 दिनों के ब्रेक के बाद दोबारा शुरू होने वाली भारत जोड़ो यात्रा के एक दिन पहले राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्रदास ने पत्र लिखकर यात्रा की सफलता के लिए राहुल गांधी को शुभकामनाएं दी थीं। उन्होंने अपने पत्र में लिखा था कि,'मैं आशा करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि जिस लक्ष्य के लिए आप लड़ रहे हैं। वह सफल हो, मैं आपको आपके लंबे जीवन का आशीर्वाद देता हूं।' 

उल्लेखनीय है कि भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली के तीन जिलों से गुजर कर हरियाणा में प्रवेश करेगी और वहां से पंजाब होते हुए जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 30 जनवरी को समाप्त हो जाएगी।  

Tags:    

Similar News