सोनिया ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया

सोनिया ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया

IANS News
Update: 2020-09-01 06:20 GMT
सोनिया ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया
हाईलाइट
  • सोनिया ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया

नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया।

सोनिया ने प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी को भेजे एक शोक संदेश में शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।

उन्होंने कहा, प्रणब दा पांच दशकों से अधिक समय तक सार्वजनिक जीवन, कांग्रेस पार्टी और केंद्र सरकार का अभिन्न हिस्सा रहे। उन्होंने हर पद पर आसीन होने के साथ उसे सुशोभित करने का काम किया और अपने साथियों के साथ उनकी वास्तव में घनिष्टता रही। उनका पिछले 50 वर्षों से अधिक का जीवन भारत के 50 वर्षों के इतिहास को प्रतिबिंबित करता है।

सोनिया ने कहा कि प्रणब मुखर्जी ने कैबिनेट मंत्री, सांसद और राष्ट्रपति के तौर पर देश के लिए कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। उन्होंने कहा, उनके साथ काम करने को लेकर मेरी निजी तौर पर बहुत सारी सुखद यादें हैं। कांग्रेस पार्टी उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट करती है और उनकी स्मृति का सदैव सम्मान करेगी।

एकेके/एसजीके

Tags:    

Similar News