पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: कांग्रेस और लेफ्ट के बीच सीट-शेयरिंग के लिए आज कोलकाता में होगी बैठक

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: कांग्रेस और लेफ्ट के बीच सीट-शेयरिंग के लिए आज कोलकाता में होगी बैठक

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-06 13:49 GMT
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: कांग्रेस और लेफ्ट के बीच सीट-शेयरिंग के लिए आज कोलकाता में होगी बैठक

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनैतिक पार्टियां एक्टिव हो गई हैं। पिछली बार की तरह इस बार भी काग्रेंस और वाम दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे। चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल काग्रेंस (TMC) को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। इस बीच खबर आई है कि काग्रेंस और लेफ्ट पार्टियां सीटों के बटवारें को लेकर रविवार को कोलकाता में बैठक करेंगे।

 

बंगाल चुनाव में कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां एक साथ आ चुकी हैं. बंगाल चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और लेफ्ट के बीच काफी लंबे वक्त से बातचीत चल रही है। सूत्रों से जानकारी मिला है कि सीट शेयरिंग के लिए रविवार को यह बैठक की जाएगी। इससे पहले भी इस सिलसिले में एक मीटिंग की गई थी, लेकिन उस बैठक में कुछ सीटों के लिए सहमति नहीं बन पाई थी।

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधान सभा में कुल 294 सीटें हैं। 2016 में हुए चुनावों में वाम दलों और काग्रेंस गठबंधन ने 77 सीटें जीती थींंं। इनमें से काग्रेंस ने 44 पर जीत दर्ज की थी। वहीं 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 18 सीटें जीती थीं। इसके बाद से ही भाजपा पूरे दमखम से इस चुनाव में जुटी है और भाजपा के सभी नेता बंगाल में रोड शो और रैलियां करने में लगे हुए हैं।

Tags:    

Similar News