घर आए मेहमानो को खिलाएं केले के पकौड़े, यहां देखे आसान रेसिपी

दिवाली रेसिपी घर आए मेहमानो को खिलाएं केले के पकौड़े, यहां देखे आसान रेसिपी

Sanjana Namdev
Update: 2022-10-19 08:35 GMT

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। दिवाली का त्योहार आने ही वाला है। वहीं दिवाली के बाद लगभग पूरे सप्ताह भर घर पर मेहमानों का आना जाना लगा रहता है। अगर आपके घर भी इस दिवाली मेहमान आने वाले हैं। या फिर आप घर में पार्टी दे रही हैं। तो कच्चे केले के पकौड़े को आप स्नैक्स में बना सकती हैं। ये रेसिपी काफी आसान है और इसका स्वाद भी हर किसी को पसंद आएगा। तो अगर आप मेहमानों को कुछ हटके पकवान खिलाना चाहती हैं तो केले के पकौड़ों को बनाकर मेहमानों को जरूर खिलाएं- 

सामग्री:-
1. 2 कच्चा केला
2. कप बेसन
3. 2 बड़े चम्मच चावल का आटा
4. 1 छोटा चम्मच नमक
5. ½ छोटा चम्मच चिल्ली फ्लेक्स
6. ½ छोटी चम्मच हींग
7. चम्मच हल्दी पाउडर
8. ½ छोटा चम्मच अजवायन
9. 1 टेबल स्पून बारीक कटी हरी मिर्च
10. 2 बड़े चम्मच बारीक कटा हरा धनिया
11. कप पानी
12. 2 चम्मच तेल
13. ½ छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
14. ½ छोटा चम्मच धनिया जीरा पाउडर
15. चाट मसाला
16. तलने के लिए तेल

वीडियो क्रेडिट-  My Jain Recipes

 

Tags:    

Similar News