रेसिपी: मदर्स डे पर मम्मी की सुबह करें शानदार, पास्ता के साथ मम्मी का नाश्ता बनाएं खास, यहां देखें रेसिपी
- मां के लिएं बनाएं नाश्ता
- पास्ता खाकर मम्मी का नाश्ता हो जाएगा खास
- पास्ता बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मदर्स डे आने वाला है। इस दिन की सुबह को ही अपनी मम्मी को कुछ खास और अच्छा नाश्ता करवाना चाहते हैं तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए लाए हैं पास्ता की रेसिपी, जो कि बहुत ही ज्यादा आसान तो है ही साथ ही इतना ज्यादा टेस्टी बनेगा कि मम्मी को तो मजा ही आ जाएगा। अगर आप अपनी मम्मी की सुबह अच्छी करना चाहते हैं तो घर पर पास्ता बनाएं। चलिए इसको बनाने की रेसिपी और सामग्री के बारे में जानते हैं।
पास्ता बनाने के लिए सामग्री
पास्ता/मैकरोनी - 2 कप
लहसुन -1 बड़ा चम्मच
फ्रेंच बीन्स -1/5 कप
शिमला मिर्च -1/4 कप
टमाटर - 3
हरी मिर्च -1
लाल मिर्च के टुकड़े -1 छोटा चम्मच
मिश्रित जड़ी-बूटिया या अजवायन - 1 छोटा चम्मच
टमाटर केचप -4 बड़ा चम्मच
मेयोनेज़ - 2 बड़ा चम्मच (वैकल्पिक)
पनीर (वैकल्पिक)
खाना पकाने का तेल -1 बड़ा चम्मच
मक्खन -1 बड़ा चम्मच
स्वादानुसार नमक
वीडियो क्रेडिट- Kabita's Kitchen
Created On :   6 May 2025 11:37 PM IST