रेसिपी: मदर्स डे पर मम्मी का मुंह कराएं पिस्ता कुल्फी से मीठा, यहां पर जानें आसान रेसिपी
By - Bhaskar Hindi |7 May 2025 6:33 PM IST
- इस मदर्स डे मम्मी का मुंह कराएं मीठा
- घर पर बनाएं पिश्ता कुल्फी
- पिस्ता कुल्फी बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मदर्स डे हर साल मई के महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल ये दिन 11 मई को मनाया जाएगा। अगर आप अपनी मम्मी के लिए कुछ अच्छा बनाना चाहते हैं जो कि टेस्टी के साथ-साथ रिफ्रेशिंग भी हो, तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए पिस्ता कुल्फी की बहुत ही आसान सी रेसिपी लेकर आए हैंं। जिसको आप घर पर ही आराम से बना पाएंगे। इसको खाकर आपकी मम्मी भी बहुत ही ज्यादा खुश हो जाएंगी। तो चलिए पिस्ता कुल्फी बनाने की आसान सी रेसिपी और सामग्री के बारे में जानते हैं।
पिस्ता कुल्फी बनाने के लिए सामग्री
मिल्क क्रीम - 3/4 कप
दूध - 1/4 कप
इलायची पाउडर - 1/2 चम्मच
बादाम
काजू
पिस्ता
चीनी - 1/2 कप
वीडियो क्रेडिट- CookwithParul
Created On :   7 May 2025 6:33 PM IST
Next Story