व्रत में नहीं करती है नमक का सेवन तो इस महाशिवरात्री बनाएं स्वादिष्ट मखाना खीर, इस आसन रेसिपी से

रेसिपी व्रत में नहीं करती है नमक का सेवन तो इस महाशिवरात्री बनाएं स्वादिष्ट मखाना खीर, इस आसन रेसिपी से

Sanjana Namdev
Update: 2023-02-16 10:40 GMT

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। महाशिवरात्री हिन्दूओं का महत्वपूर्ण त्यौहार है। इस दिन पूरे विधि विधान से भगवान भोले नाथ की पूजा की जाती है। इन दिन लोग मंदिर जाते हैं घर पर अभिषेक करवाते हैं। व्रत रखते हैं। इस साल शिवरात्री 18 फरवरी को मानाई जाएगी। कहा जाता है इस दिन भगवान शंकर और माता पार्वती की शादी हुई थी। अगर हम इस दिना भगवान की पूजा करते है तो सारी मनोकामना पूरी होती है। अगर आप भी इस दिन व्रत रखते हैं और नमक का सेवन नहीं करते हैं तो हम आपके लिए बिना नमक ती शानदार रेसिपी लेकर आएं हैं। आप इस दिन मखाना खीर बना कर तैयार कर सकती हैं। ये खाने में बेहद ही स्वादिष्ट होती है आप भगवान तो भी इसका भोग लगा सकती हैं। 

सामग्री

  • मखाना - 2 कप
  • उबला हुआ दूध - 2 कप (500 मिली)
  • काजू
  • इलायची के बीज
  • एक चुटकी केसर
  • किशमिश
  • चीनी - 1/4 कप
  • घी

वीडियो क्रेडिट- HomeCookingShow
 

Tags:    

Similar News