Kia Clavis: किआ मोटर्स लाने वाली है नई एमपीवी 'क्लैविस', टीजर किया जारी

- कंपनी ने इसका पहला टीजर जारी किया है
- एमपीवी की एक झलक देखने को मिली है
- Kia Clavis के टीजर में ADAS की पुष्टि
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियाई कंपनी हुंडई (Hyundai) की सिस्टर कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) ने अब तक अपनी कई कारों को भारतीय बाजार में पेश किया है। वहीं किआ इंडिया नई एमपीवी को लाने वाली है, जिसका नाम 'क्लैविस' है। हाल ही में कंपनी ने इसका पहला टीजर जारी किया है, जिसमें एमपीवी की एक झलक देखने को मिलती है। माना जा रहा है कि, कंपनी ने इसे बाजार में पहले से मौजूद एमपीवी किआ कैरेंस (Kia Carens) के प्रीमियम वर्जन के रूप में ला सकती है। फिलहाल, जानते हैं टीजर में क्या है खास?
Kia Clavis के टीजर में ADAS की पुष्टि
सोशल मीडिया पर किआ मोटर्स की ओर अपनी आगामी एमपीवी को लेकर एक टीजर जारी किया है, इसमें MPV के बाहरी स्टाइलिंग को दिखाया गया है। क्लैविस में एक नया डिजाइन किया गया फ्रंट फेसिया दिखाया गया है, जिसमें नई LED डेटाइम रनिंग लाइट्स हैं। इसमें नए स्टाइल वाले LED हेडलैम्प हैं जो एक टिपिकल थ्री- पोड अरेंजमेंट को स्पोर्ट करते हैं। जबकि टीजर में कई डिटेल को हाइड रखा है। इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की झलक देखने को मिलती है, जो ADAS सूट को शामिल करने का संकेत देती है।
लॉन्च डेट और संभावित कीमत
कंपनी की ओर से Kia Clavis को 8 मई को औपचारिक तौर पर पेश किया जाएगा। जिसके कुछ समय बाद इसकी कीमतों की घोषणा की जाएगी। माना जा रहा है कि, कंपनी एमपीवी सेगमेंट में छह और सात सीटों के विकल्प के साथ इसे पेश कर सकती है। इसकी संभावित एक्स शोरूम कीमत 18 से 20 लाख रुपए के आस-पास रह सकती है।
Created On :   1 May 2025 5:55 PM IST