आगामी एमपीवी: Kia Clavis की शुरू हुई बुकिंग, जानिए कब होगी लॉन्च और कैसे हो सकते हैं फीचर्स?

Kia Clavis की शुरू हुई बुकिंग, जानिए कब होगी लॉन्च और कैसे हो सकते हैं फीचर्स?
  • अनौपचारिक तौर पर ऑफलाइन बुकिंग शुरू हुई
  • एमपीवी को 08 मई 2025 को पेश किया जाएगा
  • यह 2.0 डिजाइन वाली कारों की तरह ही होगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियाई कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) भारतीय बाजार में अपनी नई एमपीवी 'क्लैविस' (Clavis) को लॉन्च करने वाली है। बीते दिनों कंपनी ने इसका टीजर जारी किया था, जिसमें एमपीवी की एक झलक देखने को मिली थी। वहीं अब Kia Clavis के लिए अनौपचारिक तौर पर ऑफलाइन बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। हालांकि अभी निर्माता की ओर से इस बारे में किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

माना जा रहा है कि, कंपनी ने इसे बाजार में पहले से मौजूद एमपीवी किआ कैरेंस (Kia Carens) के प्रीमियम वर्जन के रूप में ला सकती है। इस एमपीवी को 08 मई 2025 को पेश किया जाएगा। आइए जानते हैं इस एमपीवी से जुड़ी अन्य जानकारी...

कैसा है डिजाइन

सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले सामने आए एक टीजर में एमपीवी के डिजाइन एक झलक देखने को मिली थी। इस टीजर में सिल्‍वर कलर की गाड़ी को दिखाया गया है। इसकी फ्रंट लुक को देखकर कहा जा स​कता है कि, यह किआ के नए 2.0 डिजाइन वाली कारों की तरह ही होगी। इसमें ग्रिल को ब्लैंक-ऑफ किया गया है और फ्रंट और रियर बम्पर को सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट के साथ एक रग्ड डिजाइन दिया गया है। यहां एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलाइट्स देखे जा सकते हैं। वहीं रियर में एक इल्यूमिनेटेड लाइट बार के साथ कनेक्टेड LED टेल लाइट सेटअप का एक नया सेट है।

साथ ही टीजर ने एक पैनोरमिक सनरूफ की भी पुष्टि की है। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सूट की भी पुष्टि की गई है। एमपीवी में डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को भी दिया जाएगा। हालांकि, इसके इंटीरियर की अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन क्लैविस में एक मिनिमलिस्ट और मॉडर्न केबिन मिलने की उम्मीद है, जो किआ सिरोस से कुछ इंस्पिरेशन ले सकता है। इसमें कैरेंस से वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स भी लिए जा सकते हैं।

कितनी हो सकती है कीमत

Kia Clavis की कीमत 12 से 18 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है। लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta), टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (Toyota Innova Hycross) और मारुति इनविक्टो (Maruti Invicto) से भी होगा।

Created On :   5 May 2025 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story