आगामी स्पोर्टी हैचबैक: Volkswagen Golf GTi की बुकिंग इस दिन से होगी शुरू, जानिए लॉन्च डेट और अन्य डिटेल

- Golf GTi की बुकिंग 5 मई से शुरू होगी
- बुकिंग सीमित समय के लिए ही उपलब्ध होगी
- मई 2025 के आखिरी तक लॉन्च किया जाएगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मन की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) भारत में जल्द ही अपनी प्रीमियम हैचबैक कार गोल्फ जीटीआई (Golf GTi) को लॉन्च करेगी। हाल ही में वोक्सवैगन ऑटो इंडिया ने घोषणा की है कि Golf GTi की बुकिंग 5 मई, 2025 से शुरू होगी। इच्छुक ग्राहक VW इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हॉट हैच को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। Volkswagen बुकिंग सीमित समय के लिए ही उपलब्ध होगी।
भारतीय बाजार में इस कार को मई 2025 के आखिरी तक लॉन्च किया जाएगा। वहीं इसकी डिलीवरी जून में भारत भर में चुनिंदा VW डीलरशिप के माध्यम से शुरू होगी। यहां बता दें कि, यह कार पूरी तरह से आयातित होने वाली है, इसकी वजह से यह महंगी होगी। आइए जानते हैं इस कार से जुड़ी अन्य डिटेल...
कैसा है डिजाइन?
Golf GTi डिजाइन के मामले में स्लीक लाइन्स और शार्प लुक के साथ एक आम वोक्सवैगन की तरह दिखती है। इसके फ्रंट एंड में एक नया डिजाइन किया गया बम्पर और GTI बैजिंग के साथ एक ज्यादा अग्रेसिव हनीकॉम्ब ग्रिल देखने को मिलती है, जिसके साथ एक स्लीकर LED लाइट सिग्नेचर है। वहीं इसके रियर में कुछ मामूली अपडेट किए गए हैं। यहां डुअल एग्जॉस्ट सिस्टम और ग्रिल, फेंडर और टेलगेट पर GTI बैज शामिल हैं। इसमें 18-इंच रिचमंड अलॉय व्हील दिए गए हैं।
Golf GTi इंटीरियर
इस कार का इंटीरियर काफी हद तक हाल ही में लॉन्च हुई Tiguan R Line जैसा है। इसमें बड़ी 15-इंच की सेंट्रल टचस्क्रीन और 10.3-इंच का ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। इसमें GTi-स्पेक स्टीयरिंग व्हील और GTi ब्रांडिंग वाली स्पोर्ट्स सीटें भी दी गई है। अन्य हाइलाइट्स में मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, सॉफ्ट-टच मटीरियल, मेटल-फिनिश्ड पैडल और एक केबिन शामिल है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो के साथ 12.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार तकनीक, चैट GPT इंटीग्रेशन, कनेक्टेड कार तकनीक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 10.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ADAS फीचर्स जैसे अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन असिस्ट और इमरजेंसी ब्रेकिंग, हेड-अप डिस्प्ले, VAQ लिमिटेड-स्लिप डिफरेंशियल, GTI-स्पेसिफिक ड्राइव मोड और बहुत कुछ मिलता है।
इंजन और पावर
इस कार में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 265 hp की पावर और 370Nm का टॉर्क प्रदान करता है। यह 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है, जो केवल आगे के पहियों को पावर भेजता है। कंपनी का दावा है कि स्पोर्टी हैचबैक 5.9 सेकंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 kph है।
Created On :   3 May 2025 1:50 PM IST