न्यू टूरिंग मोटरसाइकिल: 2025 BMW R 1300 RT ग्लोबल मार्केट में हुई पेश, मिला दमदार लुक और एडवांस फीचर्स

2025 BMW R 1300 RT ग्लोबल मार्केट में हुई पेश, मिला दमदार लुक और एडवांस फीचर्स
  • बाइक को लंबी दूरी के लिए डिजाइन किया गया है
  • इसमें कई बेहतरीन फीचर्स और तकनीक शामिल है
  • बाइक में 1,300cc बॉक्सर ट्विन इंजन दिया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने ग्लोबल मार्केट में अपना नई टूरिंग मोटरसाइकिल 2025 आर 1300 आरटी (2025 BMW R 1300 RT) को पेश किया है। इस बाइक को लंबी दूरी के सफर के लिए डिजाइन किया गया है। जिसमें एक शार्प, नया डिजाइन भी शामिल है। कंपनी ने इसमें कई सारे बेहतरीन फीचर्स और तकनीक शामिल है। यह बाइक R 1250 RT की जगह लेती है। आइए जानते हैं इस बाइक की खूबियां...

कैसा है डिजाइन?

BMW R 1300 RT सामने से देखने पर काफी अग्रेसिव नजर आती है। कंपनी ने फ्रंट रडार मॉड्यूल को शामिल किया है और इसके चारों ओर फ्रंट फेयरिंग को डिजाइन किया है। इसमें स्लीक LED DRLs और हेडलाइट दिए गए हैं। टेल सेक्शन की बात करें तो यह पतला है। बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।

BMW R 1300 RT के फीचर्स

इस बाइक में तीन स्टैंडर्ड राइड मोड और डायनेमिक और डायनेमिक प्रो राइड मोड दिए गए हैं। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल और एक्टिव क्रूज कंट्रोल और फॉरवर्ड और रियर कोलिजन वार्निंग, एक्टिव ब्रेकिंग और लेन स्वे वार्निंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, इसमें इनबिल्ट स्पीकर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ एक क्रिस्प 10.25-इंच TFT डिस्प्ले है।

सस्पेंशन ड्यूटी इलेक्ट्रॉनिक रूप से एडजस्ट होने वाले टेलीलेवर फ्रंट और पैरालेवर रियर सस्पेंशन द्वारा संभाली जाती है। जबकि, ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में ट्विन डिस्क और रियर में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।

इंजन और पावर

इस बाइक में 1,300cc बॉक्सर ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 143.5bhp की पावर और 149Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसे यह इंजन एक स्ट्रेस्ड मेंबर के रूप में भी काम करता है, जो एक नए फ्रेम से जुड़ा होता है जिसमें शीट मेटल मेन फ्रेम और एल्युमीनियम लैटिस सबफ्रेम शामिल है।

Created On :   2 May 2025 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story