आगामी ईवी: New MG Windsor टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, ADAS अपग्रेड और ज्यादा रेंज मिलने की उम्मीद

- हरियाणा के गुरुग्राम में स्पॉट हुई ईवी
- इस पर Pro की ब्रांडिग देखी गई है
- ADAS अपग्रेड के साथ देखा गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया (JSW MG Motor India) की विंडसर (Windsor) भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। वहीं अब कंपनी इसके अपग्रेड वर्जन को लाने की तैयारी में है। हाल ही में नई विंडसर को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गय है। इसे ADAS अपग्रेड के साथ देखा गया है और कहा जा रहा है कि इसमें अधिक रेंज के लिए बड़ा बैटरी पैक देखने को मिल सकता है।
आपको बता दें कि, कंपनी ने इस ईवी को सितंबर 2024 में लॉन्च किया था, जिसे ग्राहकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। यह लगातार सात महीनों तक देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली EV बन चुकी है। इसकी 20,000 से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं।
नई विंडसर कहां हुई स्पॉट ?
नई MG Windsor को हरियाणा के गुरुग्राम में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पर Pro की ब्रांडिग देखी गई है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि नई ईवी MG Windsor Pro नाम से आ सकती है। इसे ADAS अपग्रेड के साथ देखा गया है। सामने की विंडशील्ड में एक रडार मॉड्यूल लगाया गया था। ऐसे में इसमें कई सारे नए फीचर्स मिल सकते हैं।
कहा जा रहा है कि, नई Windsor में V2L (व्हीकल टू लोड) फीचर और ADAS सूट के कई नए फीचर्स दिए जा सकते हैं। ADAS सूट में ऑटोनॉमस ड्राइवर एड फीचर जैसे अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, इंटेलिजेंट हाई बीम असिस्ट और कई फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।
इसके अलावा नई विंडसर में बड़ा बैटरी पैक मिल सकता है। ईवी में ZS EV जैसा ही 50.3 kWh बैटरी पैक ऑप्शन दिया मिल सकता है, जो फुल चार्ज होने के बाद 450 किमी से ज्यादा की रेंज दे सकता है। बता दें कि, मौजूदा मॉडल में 38kWh बैटरी पैक ऑफर किया जाता है, जो फुल चार्ज होने के बाद 331 किमी तक का रेंज प्रदान करती है। मौजूदा मॉडल में एक मोटर है जो 136 hp और 200 Nm का टॉर्क देती है।
कितनी है कीमत
यह तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। इनमें एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस, जिनकी कीमत 14 लाख रुपए से 16 लाख रुपए के बीच है। नई विंडसर में नए फीचर्स और बड़े बैटरी पैक अपग्रेड के साथ इसकी कीमत में भी इजाफा होगा।
Created On :   2 May 2025 2:22 PM IST