न्यू एमपीवी: Toyota Innova Hycross का एक्सक्लूसिव एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

- नया वेरिएंट लोडेड ZX(O) हाइब्रिड पर बेस्ड है
- इसमें पैनोरमिक सनरूफ और ADAS दिया गया है
- इसकी एक्स-शोरूम कीमत 32.58 लाख रुपए है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी टोयोटा (Toyota) ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर एमपीवी इनोवा हाईक्रॉस (Innova Hycross) एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च किया है। यह हाइब्रिड क्रॉसओवर का एक नया टॉप-स्पेक वेरिएंट है, जो पूरी तरह से लोडेड ZX(O) हाइब्रिड वेरिएंट पर ही बेस्ड है। लेकिन इसकी कीमत उससे कम है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ और ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी बिक्री जुलाई 2025 से शुरू होगी।
इस एमपीवी को भारतीय बाजार में 32.58 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। एक्सक्लूसिव एडिशन सुपर व्हाइट या पर्ल व्हाइट डुअल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। आइए जानते हैं इसकी खूबियां...
Toyota Innova का एक्सक्लूसिव एडिशन में क्या खास?
इस एक्सक्लूसिव एडिशन में बेस कलर व्हाइट है और इसमें ऑल ब्लैक रूफ दिया गया है। साथ ही इसमें कॉन्स्ट्रैक्टिक एलिमेंट के साथ ब्लैग ग्रिल और 18 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील दिए गए हैं। बोनट पर ब्लैक कलर में इनोवा लिखा हुआ है। साथ ही सिल्वर फ्रंट और रियर फॉक्स स्किड प्लेट और व्हील आर्च क्लैडिंग पर सिल्वर एलीमेंट हैं। इसके अलावा ORVM सहित कई एलिमेंट्स के लिए ब्लैक ट्रीटमेंट मिलता है।
बात करें इंटीरियर की तो यहां डुअल-टोन इंटीरियर मिलता है। इसमें टोयोटा ने फुट वेल के लिए एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग पैड और एयर प्यूरीफायर शामिल किया है। इसके अलावा इसमें बाकी फीचर्स इनोवा हाइक्रॉस के ZX (O) हाइब्रिड वेरिएंट की तरह ही हैं। जिसमें 10.1 इंच की टचस्क्रीन, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर वेंट्स के साथ डुअल-जोन ऑटो AC, मेमोरी और वेंटिलेशन फंक्शन के साथ 8-वे पावर्ड फ्रंट सीटें शामिल हैं। इसमें पावर्ड 2nd रो ओटोमन सीटें, पैनोरमिक सनरूफ और 9-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम भी दिया गया है।
इंजन और पावर
इस एमपीवी में मैकेनिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 2-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 186 PS की पावर और 188 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 206 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह 23.24 kmpl तक का माइलेज देती है।
Created On :   3 May 2025 4:25 PM IST