आगामी प्रीमियम हैचबैक: Tata Altroz Facelift का दूसरा टीजर हुआ जारी, इंटीरियर की झलक में मिली फीचर्स की जानकारी

- अल्ट्रोज के इंटीरियर में एक बड़ा बदलाव किया गया है
- नई अल्ट्रोज में एक नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड है
- इसमें 360 डिग्री कैमरा, नेविगेशन सिस्टम भी मिलेगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स (Tata Motors) की पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज (Altroz) का फेसलिफ्टी मॉडल जल्द लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने लगातार दूसरे टीजर के जरिए इस बात का संकेत दिया है। पहले टीजर में जहां कंपनी ने अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर की झलक दिखाई थी, वहीं अब दूसरे टीजर में कार का इंटीरियर सामने आया है। इसी के साथ कार में मिलने वाले कई फीचर्स से पर्दा भी उठ गया है। आइए जानते हैं इस आगामी कार से जुड़ी अन्य डिटेल..
नए टीजर में क्या खास?
नए टीजर के अनुसार, अल्ट्रोज के इंटीरियर में एक बड़ा बदलाव किया गया है जिसमें एक नया डिजाइन किया गया ड्यूल टोन डैशबोर्ड देखने को मिला है। यहां बीज इंटीरियर सीट्स को दिया जाएगा और स्टेयरिंग पर इलूमिनेटिड लोगो, बड़ा और बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखा गया है। इंटीरियर में एक नया टच-एंड-टॉगल इंटरफेस के साथ एक बदला हुआ क्लाइमेट कंट्रोल पैनल भी शामिल होगा, जो अन्य टाटा मॉडल में देखे गए सिस्टम के समान है।
साथ में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट है जो संभवतः 10.25-इंच से अधिक बड़ा हो सकता है। इसमें एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर Google मैप्स के साथ दिखाया गया है। इसमें सफेद एंबिएंट लाइट, ड्राइविंग के लिए मोड्स, 360 डिग्री कैमरा, नेविगेशन सिस्टम, वाइस असिस्ट सिंगल पेन सनरूफ जैसे फीचर्स का संकेत भी मिलता है।
इंजन और पावर
नई अल्ट्रोज के इंजन में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है। इसमें पहले वाला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल, साथ ही ट्विन-सिलेंडर लेआउट का उपयोग करने वाला CNG वैरिएंट मिल सकता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में वैरिएंट के आधार पर 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड DCT शामिल होने की उम्मीद है।
संभावित कीमत और लॉन्च डेट
2025 Tata Altroz Facelift को भारत में 7-8 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं लॉन्च डेट की बात करें तो इसे 22 मई को पेश किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने कोई आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा अब तक नहीं की है।
Created On :   5 May 2025 1:30 PM IST