योजना: ई-वाहनों के लिए 62 शहरों में 2,636 चार्जिंग स्टेशन लगाने की मंजूरी मिली

Approval to set up 2,636 charging stations in 62 cities for e-vehicles
योजना: ई-वाहनों के लिए 62 शहरों में 2,636 चार्जिंग स्टेशन लगाने की मंजूरी मिली
योजना: ई-वाहनों के लिए 62 शहरों में 2,636 चार्जिंग स्टेशन लगाने की मंजूरी मिली
हाईलाइट
  • 4x4 किलोमीटर के प्रत्येक ग्रिड में कम से कम एक स्टेशन
  • प्रोत्साहन का लाभ उठाने के लिए निकायों से निविदाएं मंगाई थी
  • भारी उद्योग विभाग ने फेम इंडिया योजना का दूसरे चरण

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सरकार ने 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 62 शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए फेम इंडिया योजना के तहत ई-वाहनों के लिए 2,636 चार्जिंग स्टेशन लगाने की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

भारी उद्योग विभाग ने फेम इंडिया योजना के दूसरे चरण के तहत चार्जिंग स्टेशन लगाने में प्रोत्साहन का लाभ उठाने के लिए निकायों से निविदाएं मंगाई थी। भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्रालय ने कहा कि इन सभी चार्जिंग स्टेशनों के लग जाने से चयनित शहरों में से अधिकांश में 4x4 किलोमीटर के प्रत्येक ग्रिड में कम से कम एक स्टेशन उपलब्ध हो जाने की उम्मीद है। इससे ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने की धारणा मजबूत होगी। कंपनियां नए मॉडल उतारने को प्रोत्साहित होंगी।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा चार्जिंग स्टेशन लगेंगे
महाराष्ट्र में 317, आंध्रप्रदेश में 266, तमिलनाडु में 256, गुजरात में 228, राजस्थान में 205, उत्तर प्रदेश में 207, कर्नाटक में 172, मध्यप्रदेश में 159, पश्चिम बंगाल में 141, तेलंगाना में 138, केरल में 131, दिल्ली में 72, चंडीगढ़ में 70, हरियाणा में 50, मेघालय में 40, बिहार में 37, सिक्किम में 29, जम्मू, श्रीनगर और छत्तीसगढ़ में 25-25, असम में 20, ओडिशा में 18 और उत्तराखंड, पुड्‌डुचेरी और हिमाचल प्रदेश में 10-10 स्टेशन लगाए जाने वाले हैं।

Created On :   4 Jan 2020 4:16 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story