Harley Davidson: 2020 Fat Boy BS6 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

Harley Davidson 2020 Fat Boy BS6 launched in India, know price
Harley Davidson: 2020 Fat Boy BS6 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत
Harley Davidson: 2020 Fat Boy BS6 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत
हाईलाइट
  • इस बाइक को दो वेरिएंट में उतारा गया है
  • कंपनी ने इस बाइक को चुपचाप लॉन्च किया है
  • शुरुआत एक्स शोरूम कीमत 18.25 लाख रुपए है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Harley Davidson (हार्ले डेविडसन) ने अपनी Fat Boy BS6 (फैट ब्वॉय बीएस6) को चुपचाप भारत में लॉन्च कर दिया है। हाल ही में कंपनी ने इस बाइक को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लॉन्च किया है। इस बाइ को दो वेरिएंट्स के साथ पेश किया गया है। बात करें कीमत की तो इसके मिल्वौकी-एट 107 इंजन वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 18.25 लाख रुपए है। वहीं मिल्वौकी-एट 114 इंजन वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 20.10 लाख रुपए है। 

2020 Honda Africa Twin भारत में हुई लॉन्च

इंजन और पावर
2020 Fat Boy BS6 के दोनों ही इंजन के साथ इलेक्ट्रॉनिक सिक्वेएंशियल पोर्ट फ्यूल इंजेक्शन (ESPFI) दिए गए हैं। हालांकि, कंपनी ने अपने BS6 इंजन के बारे में आधिकारिक वेबसाइट पर कोई जानकारी नहीं दी है। 

Milwaukee-Eight 107 वेरिएंट में 1,745 cc एयर-कूल्ड वी-ट्विन इंजन दिया गया है। र यह इंजन 3,000 rpm पर 144 Nm का टॉर्क देता है। वहीं, Milwaukee-Eight 114 वेरिएंट में 1,868cc का इंजन दिया है यह इंजन 3000 rpm पर 156 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

BS6 Suzuki Gixxer और Gixxer SF भारत में लॉन्च

फीचर्स
नई 2020 Fat Boy में कंपनी ने सैटिन क्रोम फिनिश, स्ट्रीम रोलर स्टांस, पावरफुल मिलवॉकी-8 इंजन, सिग्नेचर-स्टाइल LED हेडलाइट, ट्विन एग्जॉस्ट और आदि दिए हैं। ब्रेकिंग के तौर पर बाइक के फ्रंट में 5-पिस्टन कैपिलर्स और रियर में डुअल-पिस्टन कैपिलर्स दिए गए हैं। 

Created On :   26 March 2020 11:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story