मारुति सुजुकी की नई विटारा ग्रैंड जल्द होगी लॉन्च, बुकिंग शुरू

अपकमिंग एसयूवी मारुति सुजुकी की नई विटारा ग्रैंड जल्द होगी लॉन्च, बुकिंग शुरू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जल्द भारत में अपनी नई एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस अपकमिंग एसयूवी को ग्रैंड विटारा नाम दिया गया है। मारुति सुजुकी इंडिया ने आज Grand Vitara की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने एक छोटे से वीडियो के जरिए इसके नाम को कंफर्म किया है। यह एक मिड साइज एसयूवी होगी, जिसे 11 हजार रुपए की टोकन राशि देकर बुक किया जा सकता है। 

आपको बता दें कि, कंपनी ने हाल ही में नई ब्रेजा के 2022 मॉडल को लॉन्च किया है। इसमें से कंपनी ने विटारा नाम को हटा दिया है। वहीं अब विटारा की घोषणा कर दी है। यानी कि साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अब से ब्रेजा और विटारा की बिक्री अलग अलग नाम से होगी। 

Maruti Grand Vitara में क्या है खास
मारुति सुजुकी ने फिलहाल आगामी एसयूवी के नाम के अलावा कोई अन्य जानकारी नहीं दी है। हालांकि, मीडियो रिपोर्ट के अनुसार, ग्रैंड विटारा में शानदार फीचर्स दिए जा सकते हैं। यह ब्रेजा के मुकाबले बड़ी होगी। इसके इंटीरियर में सॉफ्ट लेदर के साथ डैशबोर्ड मिल सकता है। इसके अलावा इसमें लेदर स्टीयरिंग और सनरूफ जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। 

ग्रैंड विटारा में 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है, जिसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। इसमें 360-डिग्री कैमरा,वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दिया जा सकता है। 

इंजन और पावर
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है। इसके अलावा इसे माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड इंजन ऑप्शन के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है। इसमें मैनुअल और छह-स्पीड स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। 

Created On :   11 July 2022 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story