Mahindra: Mojo 300 BS6 बाइक हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Mojo 300 BS6 bike launch, know price and specification
Mahindra: Mojo 300 BS6 बाइक हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Mahindra: Mojo 300 BS6 बाइक हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
हाईलाइट
  • BS4 वर्जन के मुकाबले 10 हजार रुपए अधिक कीमत है
  • BS6 Mojo 300 ABS की कीमत 1.99 लाख रुपए है
  • इस बाइक को 5 हजार रुपए में बुक किया जा सकता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू कंपनी Mahindra Two-Wheelers (महिन्द्रा टू-व्हीलर्स) ने अपनी पावरफुल बाइक Mojo 300 (मोजो 300) को BS6 इंजन के साथ अपडेट कर दिया है। आपको बता दें कि Mahindra ने अप्रैल में BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के साथ Mojo 300 को बंद ​कर दिया था। अब इसे BS6 कम्प्लायंट इंजन के साथ लॉन्च किया है। BS6 Mahindra Mojo 300 ABS की कीमत 1.99 लाख रुपए रखी गई है। 

देखा जाए तो BS4 वर्जन के मुकाबले अपडेटेड बाइक की कीमत करीब 10 हजार रुपए अधिक है। मालूम हो कि 2020 Mahindra Mojo BS6 की बुकिंग पिछले हफ्ते से ही शुरू हो चुकी है। इस बाइक को 5 हजार रुपए में बुक किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस बाइक की खूबियों के बारे में...

Yamaha FZ 25 और FZS 25 बीएस6 इंजन से हुई लैस, जानें कितनी बढ़ गई कीमत

स्टाइल
BS6 Mojo अब 4 नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इनमें रूबी रेड, ब्लैक पर्ल, गार्नेट ब्लैक और रेड ऐगट कलर शामिल हैं। इसके अलावा इस बाइक के एक्सटेंडेड टैंक श्राउड पर नया "BS6" का बैज दिया गया है। हालांकि इसकी स्टाइलिंग में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक में पहले की तरह ही सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। 

इंजन और पावर
Mahindra Mojo 300 नया BS6 कम्प्लायंट 295cc, फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। हालांकि कंपनी ने अभी इस इंजन के आउटपुट की जानकारी नहीं दी है। BS4 वर्जन में यह इंजन 7,500 rpm पर 26 bhp की पावर और 5,500 rpm पर 28 Nm टॉर्क जेनरेट करता था।

नई Honda X-Blade बाइक भारत में हुई लॉन्च, हुए ये बदलाव

ब्रकिंग और सस्पेंशन
इस बाइक में पहले की तरह टेलेस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन दिए गए हैं। इसके फ्रंट में 320 mm और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक मिलते हैं। यह बाइक ड्यूल चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस है।  

Created On :   30 July 2020 9:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story