SUV: Nissan Magnite भारत में दिवाली पर होगी लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

Nissan magnite to be launched in India on Diwali, know what will be the price
SUV: Nissan Magnite भारत में दिवाली पर होगी लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत
SUV: Nissan Magnite भारत में दिवाली पर होगी लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत
हाईलाइट
  • आधिकारिक तौर पर दिवाली पर लॉन्च होगी
  • कंपनी ने लॉन्चिंग को लेकर दी जानकारी
  • शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपए हो सकती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कार निर्माता Nissan (निसान) की आगामी  सब कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite (मैग्नाइट) लंबे समय से चर्चा में है। आज कंपनी ने इसके भारतीय बाजार में लॉन्चिंग को लेकर जानकारी दी है। इस कार को अधिकारिक तौर पर दीवाली के आसपास लॉन्च किया जाएगा। Magnite एसयूवी को रेनो-निसान एलायंस के सीएमएफ-ए + मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। खास बात यह कि यह निसान की भारत में पहली कार है जिस पर निसान के नए लोगों को इस्तेमाल किया गया है। 

बात करें कीमत की तो भारत में Nissan की सबसे छोटी और सबसे सस्ती एसयूवी होगी। Nissan Magnite को 5.25 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इसके ऑटोमैटिक वेरियंट कीमत भी 6 लाख रुपए से कम हो सकती है। हालांकि रियल प्राइज इसके लॉन्च होने के बाद ही सामने आएगी। 

Maruti: Swift का लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

एक्सटीरियर
Nissan Magnite CMF-A+ मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस एसयूवी की स्टाइलिंग काफी अग्रेसिव है और यह देखने में काफी बोल्ड लगती है। इसमें लंबी-चौड़ी ग्रिल, स्लीक रैपअरांड LED हेडलैम्प, वील आर्च पर बोल्ड क्लैडिंग, फॉक्स स्किड प्लेट्स के साथ ड्यूल-टोन बंपर दिया गया है। 
इसके फ्रंट में Datsun (दैटसन) की कारों जैसी मेश पैटर्न के साथ ऑक्टागोनल ग्रिल दी गई है। इसके अलावा यूजेबल रूफ रेल्स, रूफ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, स्लोपिंग रूफलाइन और रैप-अराउंड टेल-लैम्प दिए गए हैं।  

इंटीरियर
कंपनी के अनुसार इस एसयूवी में सेगमेंट के पहले फीचर्स के तौर पर 8.0 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इसके अलावा कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी मिलेगी। वहीं 360-डिग्री कैमरा व्यू, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी इसमें शामिल किए जाएंगे।  

Kia Seltos एनिवर्सरी एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

इंजन और पावर
बात करें इंजन की तो 1.0 लीटर, थ्री-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड BS6 पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 99bhp की पावर और 160Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा एसयूवी के लोअर वेरियंट्स में 71bhp पावर और 96Nm टॉर्क वाला 1.0-लीटर नेचुरली-ऐस्परेट पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।
 

Created On :   21 Oct 2020 9:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story