न्यू मॉडल: Royal Enfield Classic 350 का BS6 वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत

Royal Enfield Classic 350 BS6 launch, know price
न्यू मॉडल: Royal Enfield Classic 350 का BS6 वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत
न्यू मॉडल: Royal Enfield Classic 350 का BS6 वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत
हाईलाइट
  • इसकी कीमत पहले की अपेक्षा 11
  • 000 रुपए तक बढ़ी है
  • नए BS6 मॉडल में दो नए रंगों को भी शा​मिल किया गया है
  • पिछले मॉडल की तुलना में काफी बदलाव किए गए हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख क्लासिक रेट्रो लुक बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) ने अपनी पॉपुलर बाइक Classic 350 (क्लासिक 350) का BS6 वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। दमदार इंजन और आकर्षक लुक वाली इस मोटरसाइकिल को कंपनी ने दो नए रंगों स्टील्थ ब्लैक और क्रोम ब्लैक में पेश किया है। इसके अलावा पिछले मॉडल में मौजूद रिग्नल एयरबॉर्न ब्लू, सिग्नल स्टॉर्म राइडर सैंड, गनमेटेल ग्रे और क्लॉसिक ब्लैक कलर भी उपलब्ध होगा।

कीमत 
Royal Enfield की नई Classic 350 BS6 की शुरुआती कीमत 1.65 लाख रुपए, एक्स-शोरूम रखी गई है। BS4 मॉडल की अपेक्षा नए मॉडल की कीमत करीब 11,000 रुपए अधिक है।

ये हुए बदलाव
नई BS6 Classic 350 में इंजन अपडेट के अलावा कई सारे बदलाव किए गए हैं। इस बाइक में कार्बोरेटर की जगह पर फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का प्रयोग किया गया है। वहीं इस मोटरसाइकिल में एलॉय व्हील दिए गए हैं।

इंजन और पावर
Royal Enfield Classic 350 के BS4 मॉडल में 346cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 5250 Rpm पर 19.8 Bhp की पावर और 4000 Rpm पर 28 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड स्टेंट मैश गियरबॉक्स से लैस है। अब इंजन अपडेट करने के बाद इसका पावर आउटपुट क्या है, फिलहाल इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

Created On :   8 Jan 2020 4:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story