Nissan ने पेश की 6th जनरेशन Altima

Sixth Generation Nissan Altima Showcased at New York Auto Show 2018
Nissan ने पेश की 6th जनरेशन Altima
Nissan ने पेश की 6th जनरेशन Altima

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। न्यूयॉर्क ऑटो शो जारी है और दुनियाभर की तमाम ऑटोमोटिव कंपनियों का इस शो में अपने वाहनों को पेश करने का सिलसिला भी जारी है। निसान ने इस ऑटो शो में अपनी बिल्कुल नई 6वीं जनरेशन सिडान अल्टिमा शोकेस की है। निसान अल्टिमा नॉर्थ अमेरिका में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सिडान में से एक है। कंपनी ने इस कार को पहली बार 23 साल पहले साल 1993 में लॉन्च किया था, अबतक निसान इस कार की 56 लाख से भी ज्यादा यूनिट बेच चुकी है। निसान के चार अहम डिजाइन सेंटन जापान, सूरोप, चीन और यूएस ने मिलकर इस कार को बनाया है। वैश्विक स्तर पर लॉन्च करने के लक्ष्य से कंपनी ने इस कार का उत्पाइन करने का प्लान बनाया है और नई जनरेशन निसान अल्टिमा वीमोशन 2.0 कॉन्सेप्ट इस कार के निर्माण का प्राथमिक सोर्स है।

 

 

निसान मोटर कंपनी लिमिटेड की ग्लोबल डिजाइन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अल्फोन्सो अल्बैसा ने बताया कि, “जब हमने असल में नई जनरेशन अल्टिमा को डिजाइन करना शुरू किया था, तब भी ये कार यूएस के बाजार में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई थी इसीलिए हमपर इस कार में बहुत बड़े परिवर्तन करने का दबाव नहीं था।” निसान ने न्यू-जेन अल्टिमा में दो नए इंजन देने वाली है जो 2.5-लीटर का 4 सिलेंडर इंजन और 2.0-लीटर का वेरिएबल कंप्रेशन टर्बो इंजन भी दिया है जो कंपनी का पहला अपनी तरह का इंजन हो सकता है। कार में लगा 2.5-लीटर इंजन पुराने मॉडल में लगे इंजन के मुकाबले 80% नए पुर्जों के साथ आएगा और संभवतः ज्यादा दमदार भी होगा।

 

2019 nissan altima

 

निसान नई जनरेशन अल्टिमा शार्प और स्पोर्टी लुक में पेश की गई है जिसमें कार का अगला हिस्सा कंपनी के सिग्नेचर वी-मोशन ग्रिल के साथ बूमरेंग आकार के एलईडी हैडलैंप्स से लैस किया गया है। कार के पिछले हिस्से में भी बूमरेंग आकार के एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। निसान ने नई जनरेशन सिडान के इंटीरियर में बड़े बदलाव किए हैं जिसमें सबसे बड़ा बदलाव नया 8-इंच का सेंट्रल डिस्प्ले है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करने वाला होगा। नासा से प्रेरित होकर इस सिडान में जीरो ग्रैविटी सीट्स लगाई गई है जो लंबी दूरी के लिए बेहद आरामदायक बताई जा रही हैं।

 

2019 nissan altima

 

Created On :   31 March 2018 8:42 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story