Bike: KTM 250 Adventure टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च

Spot during KTM 250 Adventure testing, may be launched in India soon
Bike: KTM 250 Adventure टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च
Bike: KTM 250 Adventure टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रियाई मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी KTM (केटीएम) की बाइक्स भारत में काफी पॉपुलर हैं। कंपनी एक और मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। यह बाइक KTM 250 एडवेंचर है, जिसका टेस्ट भारत में किया जा रहा है। बता दें कि लगातार इस बाइक से जुड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं।

बात करें कीमत की तो वर्तमान में KTM 390 Adventure की भारत में कीमत 3.04 लाख रुपए है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि BS6 KTM 250 Adventure की कीमत 2.09 लाख रुपए हो सकती है।

Mojo 300 BS6 बाइक हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

इंजन और पावर
एक रिपोर्ट के मुताबिक KTM 250 Adventure में BS6 248.8 cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, जो BS6 KTM 250 Duke में मिलता है। यह इंजन 9,000 rpm पर 29.6 bhp की पावर और 7,500 rpm पर 24 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि KTM 250 Adventure में 6-स्पीड गियरबॉक्स और क्विक शिफ्टर हटाया जा सकता है।

250 Adventure में भी समान 390 वाली 200 mm की ग्राउंड क्लियरेंस दी जा सकती है और सीट हाई भी 855 mm तक समान होने की उम्मीद है। इस बाइक में 390 एडवेंचर जैसे राइड-बाय-वायर और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

Yamaha FZ 25 और FZS 25 बीएस6 इंजन से हुई लैस, जानें कितनी बढ़ गई कीमत

ब्रेकिंग सिस्टम
ब्रेकिंग के तौर पर कंपनी इसके फ्रंट में 320 mm का सिंगल डिस्क और रियर में 230 mm का डिस्क दे सकती है। इसके अलावा इस बाइक में डुअल-चैनल ABS और एक ऑफ-रोड मोड दिया जा सकता है।

Created On :   8 Aug 2020 5:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story