महाराष्ट्र के लिए 1 हजार इलेक्ट्रिक कार बनाएगी Tata Motors
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने महाराष्ट्र सरकार के साथ एक MoU यानी मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें टाटा मोटर्स पूरे राज्य में कमर्शियल वाहनों के रूप में चलाने के लिए 1000 यूनिट इलेक्ट्रिक वाहन बनाएगी। कंपनी इसके लिए महाराष्ट्र में कई चार्जिंग स्टेशन भी लगाने वाली है। इस MoU में महाराष्ट्र इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी 2018 को आगे बढ़ाने और महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना शामिल है। टाटा मोटर्स के CEO और MD ग्वेंटर बस्चेक ने यह MoU महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की मौजूदगी में साइन किया। इसके अलावा देवेंद्र फड़नवीस ने मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर 5 इलेक्ट्रिक टिगोर को हरी झंडी भी दिखाई।
ये भी पढ़ें : 2018 Toyota Yaris इंडिया में लॉन्च, वरना, सिटी और सियाज को देगी पटखनी
MoU साइन करने के मौके पर टाटा मोटर्स के एमडी और सीईओ ग्वेंटर बश्चेक ने कहा कि, -“वाहनों की ई-मोबिलिटी भारत सरकार के विजन को लेकर टाटा मोटर्स तत्पर है। इस सपने की तरफ तेजी से बढ़ने की चाह रखने वाली महाराष्ट्र सरकार के साथ काम करने के लिए हम उत्साहित हैं। ईवी के इकोसिस्टम को लेकर टाटा मोटर्स ग्रुप की बाकी सहयोगी कंपनियां काफी साथ निभा रही हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर हमारा पैसेंजर और कमर्शियल लाइनअप तैयार है और हम इस टेंडर के अलावा भी भारत में इन वाहनों की सप्लाई के अगले पड़ाव पर पहुंचना चाहते हैं।”
ये भी पढ़ें : Tata Motors ने गाड़े कामयाबी के झंडे, जानें कितनी हुई ग्रोथ
टाटा टिगोर दिखने में स्टैंडर्ड सबकॉम्पैक्ट सिडान जैसी ही दिखती है और कार की ग्रिल पर लगा ईवी बैज ही बदलाव माना जा सकता है। सबसे बड़ा बदलाव जो कार में हुआ है वो इसका इलेक्ट्रिफिकेशन, इसमें कार के इंजन की जगह बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। टाटा ने इस कार में इलेक्ट्रिक ड्राइव सिस्टम लगाया है जिसका निर्माण और सप्लाई इलेक्ट्रा ईवी द्वारा किया जाता है। इलैक्ट्रा ईवी वो कंपनी है जो वाहनों के लिए इलेक्ट्रिक ड्राइव सिस्टम की सप्लाई करती है। टाटा मोटर्स इस पहल के अंतर्गत दो पड़ावों में 250 इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन कर चुकी है।
Created On :   1 Jun 2018 9:51 AM IST